मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Earthquake in Philippines: मध्य फिलीपीन में 6.9 तीव्रता का भूकंप, 31 लोगों की मौत

Earthquake in Philippines: मध्य फिलीपीन में मंगलवार रात आये 6.9 तीव्रता के भूकंप से कई घर और इमारतें ढह गईं, जिसके कारण कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कई लोग घायल...
फिलीपींस के सेबू प्रांत के दानबांतयान में 6.9 तीव्रता के भूकंप के बाद बचावकर्मी एक क्षतिग्रस्त इमारत के सामने खड़े हैं। रॉयटर्स
Advertisement

Earthquake in Philippines: मध्य फिलीपीन में मंगलवार रात आये 6.9 तीव्रता के भूकंप से कई घर और इमारतें ढह गईं, जिसके कारण कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कई लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि भूंकप के तेज झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए।

उन्होंने बताया कि कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। भूकंप का केंद्र सेबू प्रांत के बोगो शहर से 19 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में पांच किलोमीटर की गहराई में था। आपदा मोचन अधिकारी रेक्स योगोट ने बताया कि सेबू प्रांत में 14 लोगों की मौत हो गई।

Advertisement

उन्होंने बताया कि बोगो में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि भूस्खलन और बड़े पत्थर गिरने के कारण एक पहाड़ी गांव में कई घरों को भारी क्षति पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मी मलबा हटाने के लिए मशीन को घटनास्थल तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

शहर के आपदा-मोचन कार्यालय की प्रमुख जेम्मा विलामोर ने बताया कि बोगो के निकट मेडेलिन शहर में कम से कम 12 निवासियों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि भूंकप के कारण घरों की छत और दीवारें गिरने से मलबे में दबकर इनकी मौत हो गई। फिलीपीन दुनिया के सबसे अधिक आपदा संभावित देशों में से है। यह प्रशांत महासागर के ‘‘रिंग ऑफ फायर'' यानी भूकंपीय भ्रंश रेखाओं के घेरे में आता है। यहां हर साल तूफान और चक्रवात भी आते हैं।

Advertisement
Tags :
Central Philippine earthquakeEarthquakeHindi NewsPhilippine earthquakeWorld newsफिलीपीन में भूकंपभूकंपमध्य फिलीपीन में भूकंपवर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार
Show comments