मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, 20 लोगों की मौत, कई घायल

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में रविवार देर रात 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिससे कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक अन्य लोग घायल हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह...
Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के डेरा नूर जिले के बंबाकोट गांव में आए घातक भूकंप के बाद एक व्यक्ति खिड़की से मलबा हटाते हुए। रॉयटर्स
Advertisement

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में रविवार देर रात 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिससे कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक अन्य लोग घायल हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खुल्म से 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में 28 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप स्थानीय समयानुसार रविवार रात 12 बजकर 59 मिनट पर आया।

Advertisement

सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमान ने बताया कि भूकंप में कम से कम 20 लोग मारे गए और 320 लोग घायल हो गए। अफगानिस्तान की आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता यूसुफ हम्माद ने बताया कि अधिकतर घायलों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें प्रारंभिक उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि बचाव और आपातकालीन सहायता दल रविवार रात आए भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित बल्ख और समांगन प्रांतों में पहुंच गए हैं तथा उन्होंने घायलों को निकालने और प्रभावित परिवारों की सहायता करने सहित बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बल्ख और समांगन प्रांतों में सबसे अधिक क्षति हुई है।

तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक ‘पोस्ट' के जरिए बताया कि भूकंप ने अफगानिस्तान के बल्ख, समांगन और बगलान प्रांतों को प्रभावित किया, जिससे लोग हताहत हुए और वित्तीय नुकसान हुआ। उन्होंने भूकंप में हुए नुकसान को लेकर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि संबंधित सरकारी संगठन भूकंप से प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता पहुंचाने के प्रयास कर रहे हैं।

अफगान अधिकारियों के अनुसार, भूकंप उत्तरी बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ में भी महसूस किया गया। सोशल मीडिया पर प्रसारित फुटेज से पता चला कि भूकंप से मजार-ए-शरीफ में ऐतिहासिक ‘ब्लू मॉस्क' (नीली मस्जिद) को कुछ नुकसान पहुंचा है। दीवारों से कई ईंटें गिर गईं लेकिन मस्जिद सुरक्षित है।

सदियों पुराना यह स्थल अफगानिस्तान के सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक स्थलों में से एक है और इस्लामी एवं सांस्कृतिक उत्सवों के दौरान यहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं। भूकंप अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और कई अन्य प्रांतों में भी महसूस किया गया। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि चट्टान खिसकने से काबुल को मजार-ए-शरीफ से जोड़ने वाला एक मुख्य पर्वतीय राजमार्ग कुछ देर के लिए अवरुद्ध हो गया लेकिन बाद में सड़क को फिर से खोल दिया गया।

मंत्रालय ने कहा कि राजमार्ग पर फंसे और घायल हुए कुछ लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र ने ‘एक्स' के जरिए कहा कि पूर्वी अफगानिस्तान में आए एक घातक भूकंप के कुछ ही सप्ताह बाद फिर भूकंप आया है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि उनके दल जमीनी स्तर पर जरूरतों का आकलन कर रहे हैं और तत्काल सहायता पहुंचा रहे हैं। उसने कहा, ‘‘हम प्रभावित समुदायों के साथ हैं और जरूरी मदद मुहैया कराएंगे।''

हाल के वर्षों में अफगानिस्तान में कई भूकंप आए हैं और देश को, खासकर दूरदराज के इलाकों में ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में अक्सर कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

अफगानिस्तान में इमारतें आमतौर पर कम ऊंचाई वाली होती हैं। ये अधिकतर कंक्रीट और ईंटों से बनी होती हैं जबकि ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में घर कच्चे होते हैं या लकड़ी से बने होते हैं। तालिबान सरकार के अनुसार, 31 अगस्त 2025 को पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान सीमा के पास 6.0 तीव्रता के भूकंप के कारण 2,200 से अधिक लोग मारे गए थे। इससे पहले सात अक्टूबर 2023 को 6.3 तीव्रता के भूकंप के बाद आए तेज झटकों में कम से कम 4,000 लोगों की मौत हो गई थी।

Advertisement
Tags :
Afghanistan earthquakeEarthquakeHindi NewsTaliban earthquakeWorld newsअफगानिस्तान में भूकंपतालिबान भूकंपभूकंपवर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार
Show comments