Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में 6.0 तीव्रता का भूकंप, 250 से अधिक लोगों की मौत
Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में सोमवार तड़के आए 6.0 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में अब तक 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।
भूकंप का केंद्र जलालाबाद क्षेत्र रहा, जो पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ पहाड़ी इलाका है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि भूकंप रात करीब 12 बजे स्थानीय समयानुसार आया और इसकी गहराई करीब 10 किलोमीटर थी। झटकों के कारण कई मकान ध्वस्त हो गए और ग्रामीण इलाकों में सबसे अधिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय प्रशासन और राहत टीमें प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गई हैं। मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका है क्योंकि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले अक्टूबर 2023 में अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में आए भीषण भूकंप में करीब 2,400 लोगों की मौत हुई थी। लगातार आ रहे भूकंपों से अफगानिस्तान के लोगों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है।