मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Dubai Ki Diwali : दुबई में बिखरे भारतीय मसालों के रंग, दिवाली उत्सव में सजी खास रंगोली

मसालों से बनी रंगोली ने दुबई में दिवाली उत्सव को रोशन किया
Advertisement

Dubai Ki Diwali : संस्कृति और सामुदायिक भावना का जीवंत संगम पेश करते हुए दुबई के एक बाजार में मसालों से ऐसी रंगोली बनाई गई, जिसे खाड़ी देश में ‘सबसे बड़ी' रंगोली बताया जा रहा है।

मसालों की रंगोली आठ अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक वाटरफ्रंट मार्केट में सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाएगी। छह मीटर लंबाई और छह मीटर चौड़ाई वाली इस विशाल रंगोली को दालचीनी, हल्दी, मिर्च, धनिया और लौंग समेत 60 किलोग्राम से अधिक विभिन्न मसालों का उपयोग करके तैयार किया गया। ये सभी मसाले वाटरफ्रंट मार्केट से ही लाए गए थे।

Advertisement

इस अनूठी कलाकृति ने बाजार के प्रांगण को चटकीले रंगों और सुगंध से भर दिया। इसका ‘दुबई फेस्टिवल्स एंड रिटेल एस्टेब्लिशमेंट' (डीएफआरई) द्वारा शहर भर में आयोजित दिवाली कार्यक्रमों के तहत एक विशेष समारोह में हाल में आधिकारिक तौर पर अनावरण किया गया।

इस कार्यक्रम में भारत के महावाणिज्य दूतावास के वाणिज्य दूत (पासपोर्ट) सुनील कुमार और डीएफआरई के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। आयोजकों ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस कार्यक्रम में एकजुटता, संस्कृति और समुदाय की भावना का प्रदर्शन किया गया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDhanterasDhanteras 2025DiwaliDiwali 2025Diwali SpecialFestival of Lights-2025Hindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments