बस को पिस्तौल से वश में करता नशेड़ी नवाब
हरेंद्र रापड़िया/हप्रसोनीपत, 30 जून
गोहाना-सोनीपत हाईवे पर सोमवार को हरियाणा रोडवेज की बस के आगे फॉर्च्यूनर गाड़ी के चालक द्वारा पिस्तौल लहराने और यात्रियों के बस से उतरते समय उन्हें कुचलने का प्रयास करने का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो सोनीपत के गांव बादशाहपुर माच्छरी के पास का बताया जा रहा है। बाद में रतनगढ़ गांव के पास कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक गिफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है।
रोडवेज बस चालक सियाराम ने थाना सदर सोनीपत पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 30 जून को परिचालक राकेश के साथ बस लेकर जींद से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। सोनीपत के गांव बादशाहपुर माच्छरी के पास हाईवे पर रोडवेज बस के आगे अचानक फॉर्च्यूनर गाड़ी आ गई। हॉर्न देने पर कार चालक ने रास्ता देने के बजाय पिस्तौल हवा में लहराई। इस बीच, बस में आगे बैठे एक यात्री ने वीडियो बनानी शुरू कर दी। कार चालक पिस्तौल लहराते हुए बस को पीछे-पीछे चलने का इशारा करने लगा। चालक ने मौका पाकर बस आगे निकाल ली। रतनगढ़ गांव के पास बस अड्डे पर कार चालक को रुकने को मजबूर किया। तभी बस के यात्रियों को अपनी ओर बढ़ता देख उसने कार भगा ली। एक महिला कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। आगे एक बाइक सवार युवक भी चपेट में आते-आते बचा। करीब तीन किलोमीटर आगे जाकर फॉर्च्यूनर डिवाइडर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया कि नशे में धुत फॉर्च्यूनर चालक डिवाइडर पर आकर लेट गया। गाड़ी में वह अकेला ही था। वायरल वीडियो में गाड़ी की सीट पर पिस्तौल, दो वॉकी-टॉकी, शराब की खाली बोतल और नमकीन के रैपर पड़े दिखाई दे रहे थे। इस बीच लोगों ने पुलिस को डायल 112 नंबर पर काल कर बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया।
दिल्ली निवासी है आरोपी मोहम्मद संजय खान
गिरफ्तार युवक की पहचान दिल्ली के मोहम्मद संजय खान के रूप में हुई है। जांच अधिकारी एएसआई संजय ने बताया कि उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की अपील की जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आरोपी के पास मौजूद हथियार लाइसेंसी है या अवैध।
एसीपी जीत सिंह ने कहा कि रोडवेज बस के चालक की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। हथियार अवैध पाया गया तो आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।