ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Drug Terrorist Module: कुपवाड़ा में मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

श्रीनगर,15 जून (भाषा) Drug Terrorist Module: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनसे हथियार, गोला-बारूद और प्रतिबंधित सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस ने शनिवार...
सांकेतिक फोटो। फाइल फोटो एएनआई
Advertisement

श्रीनगर,15 जून (भाषा)

Drug Terrorist Module: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनसे हथियार, गोला-बारूद और प्रतिबंधित सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हेरोइन बेचने के लिए खरीदार तलाश रहा है, इसके बाद पुलिस और सेना ने उत्तरी कश्मीर जिले के करनाह इलाके में अभियान चलाया।

प्रवक्ता ने बताया कि दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 500 ग्राम से अधिक हेरोइन जब्त किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान खावरपरब करनाह निवासी शफीक अहमद शेख और बाघबल्ला निवासी तारिक अहमद मलिक के रूप में हुई है।

प्रवक्ता ने बताया कि जांच में पता चला कि एक अन्य व्यक्ति भी इनके गिरोह में, जिसकी पहचान साधपुरा निवासी परवेज अहमद पठान के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि पठान को पुलिस और सेना की संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार किया गया और उसके पास से तीन पिस्तौल, 76 कारतूस, छह मैग्जीन और लगभग पांच किलोग्राम संदिग्ध विस्फोटक बरामद किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Advertisement
Tags :
Drugs in PunjabHindi NewsJammu Kashmir TerrorismJammu-KashmirNarcotics-Terrorist Moduleजम्मू कश्मीर आतंकवादजम्मू-कश्मीरपंजाब में नशामादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूलहिंदी समाचार