ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Donald Trump:  पश्चिम एशिया की यात्रा कर सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

Donald Trump: बंधकों की वापसी के बाद होगा दौरा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। -रायटर
Advertisement

वाशिंगटन, 22 जनवरी (भाषा)

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह पश्चिम एशिया की यात्रा पर विचार कर रहे हैं।

Advertisement

ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस' में ओरेकल के सीटीओ लैरी एलिसन, सॉफ्टबैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मासायोशी सोन और ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ एक संयुक्त समाचार सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘हम पश्चिम एशिया की यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन अभी नहीं, क्योंकि अभी बंधक वापस आ रहे हैं। उनमें से कुछ को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है। एक महिला का हाथ लगभग गायब है.... आपको पता है कि यह कैसे हुआ?''

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं यहां नहीं होता, तो बंधक कभी वापस नहीं आते। वे सभी मारे गए होते। अगर जो बाइडेन ने यह समझौता डेढ़ साल पहले, दो साल पहले किया होता... तो ऐसा कभी नहीं होता।''

उन्होंने कहा, ‘‘आप छह महीने पहले की बात करें तो बंधकों में से कई युवा जीवित थे। युवा इस तरह नहीं मरते लेकिन अब वे मर रहे हैं। उन्हें मारा जा रहा है। बाइडेन इस समझौते को पूरा नहीं कर सके। मैंने समयसीमा तय की और उसके बाद ही यह पूरा हो पाया।''

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को टीवी पर करीब 2.46 करोड़ दर्शकों ने देखा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को टेलीविजन पर अनुमानित 2.46 करोड़ दर्शकों ने देखा। अमेरिका में राष्ट्रपति का कार्यकाल चार वर्ष का होता है और ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में दूसरी बार कार्यभार संभाला है।

नीलसन कंपनी ने मंगलवार को कहा कि दर्शकों की ये संख्या पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के 2021 के शपथ ग्रहण समारोह के दर्शकों से कम थी। बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को 3.38 करोड़ लोगों ने देखा था वहीं 2017 में ट्रंप के पिछले कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह को 3.6 करोड दर्शकों ने देखा था।

पिछले 50 वर्षों में शपथ ग्रहण समारोह के दर्शकों की संख्या में काफी कमी आई है। 1981 में जब रोनाल्ड रीगन ने पदभार संभाला था तब यह संख्या 4.18 करोड़ थी और 2004 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश के दूसरे कार्यकाल के दौरान शपथ ग्रहण समारोह को 1.55 करोड़ लोगों ने देखा था।

Advertisement
Tags :
Donald TrumpHindi NewsInternational newsTrump and West AsiaTrump Foreign PolicyUS Foreign Policyअंतरराष्ट्रीय समाचारअमेरिका विदेश नीतिट्रंप और पश्चिम एशियाट्रंप विदेश नीतिडोनाल्ड ट्रंपहिंदी समाचार