मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Donald Trump अमेरिकी अदालत ने ट्रंप के नियुक्त अटॉर्नी को पद से अयोग्य ठहराया

Donald Trump अमेरिका की एक संघीय अदालत ने दक्षिणी कैलिफोर्निया के कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी बिल एसेली को उनके पद से अयोग्य घोषित कर दिया है। अदालत ने पाया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नियुक्त यह अधिकारी कानूनी अवधि समाप्त होने...
Advertisement

Donald Trump अमेरिका की एक संघीय अदालत ने दक्षिणी कैलिफोर्निया के कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी बिल एसेली को उनके पद से अयोग्य घोषित कर दिया है। अदालत ने पाया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नियुक्त यह अधिकारी कानूनी अवधि समाप्त होने के बाद भी अपने पद पर बने रहे, जो संघीय कानून का उल्लंघन है।

यह फैसला ट्रंप प्रशासन के लिए एक और झटका साबित हुआ है, जिसने अपने मनोनीत कार्यवाहक अटॉर्नियों के कार्यकाल को कानूनी सीमा  यानी 120 दिनों से अधिक बढ़ाने की कोशिश की थी।

Advertisement

इससे पहले, सितंबर में नेवादा की कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी सिगल चट्टाह और अगस्त में न्यू जर्सी की एलीना हाबा को भी अदालत ने इसी तरह अवैध रूप से पद पर बने रहने के कारण अयोग्य ठहराया था।

‘यूएस डिस्ट्रिक्ट’ न्यायाधीश जे. माइकल सीब्राइट ने मंगलवार को दिए गए अपने फैसले में कहा कि एसेली ने 29 जुलाई को अंतरिम पद से इस्तीफा देने के बाद भी अवैध रूप से पद पर कार्य जारी रखा। अदालत ने उन्हें तीन आपराधिक मामलों में अभियोजन की निगरानी से भी वंचित कर दिया।

संघीय कानून के अनुसार, यदि राष्ट्रपति स्थायी अमेरिकी अटॉर्नी का नामांकन नहीं करते और सीनेट 120 दिनों में उसकी पुष्टि नहीं करती, तो संघीय अदालत को किसी व्यक्ति को अस्थायी रूप से नियुक्त करने का अधिकार होता है। हालांकि, एसेली की नियुक्ति की अभी तक सीनेट से पुष्टि नहीं हुई है। एसेली के कार्यालय ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की।

 

 

Advertisement
Tags :
Bill AselyDonald TrumpFederal LawLos AngelesUS AttorneyUS Courtअमेरिकी अदालतअमेरिकी न्यायपालिकाकार्यवाहक अटॉर्नीट्रंपट्रंप प्रशासनडोनाल्ड ट्रंपबिल एसेली
Show comments