मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

US Ambassador to India: टैरिफ को लेकर तनाव के बीच ट्रंप ने अपने करीबी सर्जियो गोर को भारत में राजदूत नामित किया

US Ambassador to India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने करीबी सहयोगी सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का अगला राजदूत नामित किया है। सर्जियो गोर वर्तमान में ‘व्हाइट हाउस प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस' के निदेशक हैं। ट्रंप ने शुक्रवार...
सर्जियो गोर। रॉयटर्स फाइल फोटो
Advertisement

US Ambassador to India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने करीबी सहयोगी सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का अगला राजदूत नामित किया है। सर्जियो गोर वर्तमान में ‘व्हाइट हाउस प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस' के निदेशक हैं।

ट्रंप ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि गोर (38) ‘‘मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं और कई वर्षों से मेरे साथ हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में नामित करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।''

Advertisement

ट्रंप ने कहा कि गोर दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत की भूमिका भी निभाएंगे। यह घोषणा अमेरिका और भारत के बीच शुल्क को लेकर जारी तनाव के बीच की गई है।

ट्रंप ने कहा कि गोर और उनकी टीम ने संघीय विभागों और एजेंसियों में लगभग 4,000 अधिकारियों की भर्ती ‘‘रिकॉर्ड समय'' में की है जिससे 95 प्रतिशत से अधिक पद भरे जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि गोर के नाम पर मुहर लगने तक वह ‘व्हाइट हाउस' में अपनी वर्तमान भूमिका में बने रहेंगे। इससे पहले एरिक गार्सेटी मई 2023 से जनवरी 2025 तक भारत में अमेरिका के राजदूत थे।

Advertisement
Tags :
America NewsDonald TrumpHindi NewsIndia US relationsIndia US tradeSergio GorUS Ambassador to IndiaWorld newsअमेरिका समाचारडोनाल्ड ट्रंपभारत अमेरिका व्यापारभारत अमेरिका संबंधभारत में अमेरिकी राजदूतवर्ल्ड न्यूजसर्जियो गोरहिंदी समाचार