ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Doctor Rape and Murder Case: सीबीआई ने जांच तेज की,  डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल कल

कोलकाता, 16 अगस्त (एजेंसिया) Doctor Rape and Murder Case: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी महिला डॉक्टर के घर का दौरा किया, जिनकी कोलकाता के एक अस्पताल में कथित बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। अपनी जांच के...
प्रयागराज: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के कथित यौन उत्पीड़न और हत्या के विरोध में जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने तख्तियां लेकर नारे लगाए। एएनआई फोटो
Advertisement

कोलकाता, 16 अगस्त (एजेंसिया)

Doctor Rape and Murder Case: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी महिला डॉक्टर के घर का दौरा किया, जिनकी कोलकाता के एक अस्पताल में कथित बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। अपनी जांच के तहत सीबीआई के अधिकारियों ने महिला डॉक्टर के माता-पिता से बातचीत की।

Advertisement

सीबीआई के मुताबिक जांच अधिकारियों ने अस्पताल से फोन आने के समय पर गौर किया, जिसमें उन्हें उनकी बेटी की मौत की जानकारी दी गयी थी। अधिकारियों ने उनसे उनकी बेटी के दोस्तों के बारे में भी पूछा और यह भी पता लगाने की कोशिश की कि क्या पीड़िता ने राजकीय आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किसी परेशानी की शिकायत की थी, जहां वह स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर थीं।

अधिकारी ने कहा, "ऐसे माता-पिता से बात करना मुश्किल था, जिन्होंने इस तरह अपनी बेटी को खो दिया हो।" उन्होंने बताया कि सीबीआई ने अस्पताल के पांच डॉक्टरों, इसके पूर्व चिकित्सा अधीक्षक-सह-उपप्राचार्य, प्राचार्य और उस विभाग के प्रमुख से भी पूछताछ की, जहां पीड़िता का शव मिला था। सीबीआई ने ताला थाना के प्रभारी अधिकारी से भी बात की, जिसके अधिकार क्षेत्र में अस्पताल स्थित है।

जांचकर्ताओं ने स्वयंसेवक संजय रॉय के ‘कॉल डिटेल रिकॉर्ड' और मोबाइल टावर लोकेशन के अलावा अन्य जानकारियां मांगी हैं। अधिकारी ने कहा, "हम यह पता लगाने के लिए उसके मोबाइल फोन द्वारा इस्तेमाल किए गए डेटा की भी जांच कर रहे हैं कि उसने कोई वीडियो या इंटरनेट वॉयस कॉल किया था।'

सीबीआई की एक टीम ने दिन में अस्पताल का भी दौरा किया और उस रात वहां मौजूद इंटर्न डॉक्टरों, नर्सों और अन्य लोगों से बात की। सीबीआई ने हाई कोर्ट के निर्देश पर कोलकाता पुलिस से मामले की जांच अपने हाथ में ली है।

डॉक्टरों ने किया काम बंद

उधर, घटना के विरोध में देशभर में डॉक्टर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के आह्वान पर शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे। डॉक्टरों ने सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए देशभर में गैर-आपात सेवाएं बंद रखेंगे। आईएमए ने कहा कि बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में सेवाएं बंद रहेंगी और चुनिंदा सर्जरी नहीं की जाएगी।

आईएमए ने बयान में कहा, 'कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुए जघन्य अपराध तथा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या (बुधवार रात) पर प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई गुंडागर्दी के बाद भारतीय चिकित्सा संघ ने शनिवार 17 अगस्त को सुबह छह बजे से रविवार 18 अगस्त को सुबह छह बजे तक 24 घंटे के लिए एलोपैथी डॉक्टरों द्वारा देश भर में सेवाएं बंद रखने की घोषणा की है।'

Advertisement
Tags :
Doctor Murder Casedoctor rape caseDoctor Rape Case CBIDoctor Rape Murder CaseHindi Newsडाक्टर मर्डर केसडाक्टर रेप केसडाक्टर रेप केस सीबीआईडाक्टर रेप मर्डर केसहिंदी समाचार