Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Disneyland Tragedy डिज्नीलैंड से लौटकर मां ने की बेटे की हत्या, अमेरिका में भारतीय मूल की महिला गिरफ्तार

न्यूयॉर्क, 23 मार्च (एजेंसी) Disneyland Tragedy  अमेरिका में भारतीय मूल की एक महिला पर अपने 11 वर्षीय बेटे की गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगा है। यह घटना तब सामने आई जब महिला तीन दिन डिज्नीलैंड में छुट्टियां बिताने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

न्यूयॉर्क, 23 मार्च (एजेंसी)

Disneyland Tragedy  अमेरिका में भारतीय मूल की एक महिला पर अपने 11 वर्षीय बेटे की गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगा है। यह घटना तब सामने आई जब महिला तीन दिन डिज्नीलैंड में छुट्टियां बिताने के बाद कैलिफोर्निया के एक मोटल में ठहरी थी।

Advertisement

आरोपित महिला, 48 वर्षीय सरिता रामाराजू, ने 19 मार्च की सुबह 9:12 बजे पुलिस को फोन कर बताया कि उसने अपने बेटे की हत्या कर दी और आत्महत्या करने के लिए गोलियां खा ली हैं। जब पुलिस सांता एना स्थित मोटल पहुंची, तो उन्होंने बच्चे को मृत पाया। कमरे में डिज्नीलैंड की यादगार वस्तुएं बिखरी हुई थीं, और हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया बड़ा चाकू भी बरामद हुआ।

संरक्षण अधिकार को लेकर कानूनी विवाद

सरिता 2018 में अपने पति प्रकाश राजू से तलाक लेने के बाद कैलिफोर्निया छोड़ चुकी थी। बेटे के संरक्षण का अधिकार प्रकाश को मिला था, लेकिन सरिता को उससे मिलने की अनुमति थी। इसी के तहत वह बेटे को लेकर डिज्नीलैंड घुमाने गई थी।

कानूनी कार्रवाई और संभावित सजा

ऑरेंज काउंटी के जिला अटॉर्नी कार्यालय के अनुसार, यदि सरिता दोषी साबित होती है, तो उसे अधिकतम 26 साल की सजा हो सकती है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि हत्या कई घंटे पहले की गई थी।

अटॉर्नी का बयान

ऑरेंज काउंटी के जिला अटॉर्नी टॉड स्पिट्जर ने कहा, "किसी बच्चे के लिए सबसे सुरक्षित स्थान उसकी मां की गोद होती है, लेकिन यहां उसने अपने ही बेटे की निर्दयता से हत्या कर दी। सरिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Advertisement
×