मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Diddy Sentenced अमेरिकी रैपर डिडी को यौन व्यभिचार मामले में चार साल जेल

पहले ही एक साल की सजा काट चुके, अब तीन वर्ष और रहेगा जेल में
अमेरिकी रैपर सीन ‘डिडी’ कॉम्ब्स।
Advertisement

Diddy Sentenced अमेरिकी रैपर सीन ‘डिडी’ कॉम्ब्स को यौन व्यभिचार को बढ़ावा देने और हिंसा के मामले में चार साल दो महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। वह पहले ही एक साल की सजा काट चुका है, इसलिए उसे अब तीन वर्ष और जेल में बिताने होंगे।

अभियोजकों ने अदालत से कॉम्ब्स को 11 साल से अधिक की सजा देने की मांग की थी। वहीं, बचाव पक्ष ने उनकी तत्काल रिहाई का आग्रह किया, यह कहते हुए कि जेल में बिताए समय ने उन्हें अपनी गलतियों का एहसास कराया है। जुलाई में कॉम्ब्स को महिलाओं और पुरुष यौनकर्मियों को देशभर में ले जाने और मादक पदार्थों के सेवन व यौन व्यभिचार को बढ़ावा देने का दोषी पाया गया था। हालांकि, वह यौन तस्करी और गिरोह संचालन जैसे गंभीर आरोपों से बरी हो गया, जिनमें आजीवन कारावास की संभावना थी।

Advertisement

अमेरिकी जिला न्यायाधीश अरुण सुब्रमण्यन ने सजा सुनाते हुए कहा, ‘इतना वक्त क्यों लगा? इसलिए कि तुम्हारे पास इसे जारी रखने की शक्ति और संसाधन थे और तुम पकड़े नहीं गए।’ अदालत ने उन गवाहों की भी सराहना की, जिन्होंने साहस दिखाकर गवाही दी। कॉम्ब्स पर अधिकतम अनुमत 500,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।

अदालत में शांत दिखा कॉम्ब्स

सजा सुनाए जाने के दौरान कॉम्ब्स अदालत कक्ष में शांत और उदास दिखाई दिए। बाहर निकलते समय उन्होंने अपने परिवार से कहा कि मुझे माफ करना। उनके वकीलों ने घोषणा की है कि वे इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।

 

Advertisement
Tags :
DiddyNew York CourtPrison SentenceSean CombsSexual Misconductअमेरिकाजेल सजाडिडीन्यूयॉर्क कोर्टयौन व्यभिचारसीन कॉम्ब्स
Show comments