ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

परीक्षा नहीं देना चाहता था, स्कूलों में बम की धमकी दे दी

आरोपी 12वीं का छात्र हिरासत में
Advertisement
नयी दिल्ली, 10 जनवरी (एजेंसी)

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को बम की धमकी देने के आरोप में 12वीं कक्षा के एक छात्र को हिरासत में लिया है। सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि हिरासत में लिए गए छात्र ने पिछले कुछ सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी के 23 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी दी थी, क्योंकि वह अपनी परीक्षा नहीं देना चाहता था।

Advertisement

एक दिन पहले ही करीब 10 शैक्षणिक संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सूत्रों ने बताया कि दक्षिण जिला पुलिस ने 12वीं कक्षा के एक नाबालिग छात्र को पकड़ा है। सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने दहशत फैलाने के लिए यह तरीका अपनाया। एक सूत्र ने बताया, 'छात्र को पिछली घटनाओं से यह विचार आया और उसने 'वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन)' का उपयोग करके अपना आईपी पता बदलने और विभिन्न स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजने की साजिश रची। मामले की जांच जारी है।'

 

 

Advertisement