मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अमेरिकी पापा ने वार रुकवा दी क्या? ट्रंप के दावे के बाद Congress ने किया कटाक्ष

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) Donald Trump: कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत एवं पाकिस्तान के बीच "मध्यस्थता" का फिर से दावा किए जाने के बाद बुधवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि "अमेरिकी पापा ने वार रुकवा...
जयराम रमेश। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा)

Donald Trump: कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत एवं पाकिस्तान के बीच "मध्यस्थता" का फिर से दावा किए जाने के बाद बुधवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि "अमेरिकी पापा ने वार रुकवा दी क्या ?"

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सऊदी अरब में मंगलवार को फिर कहा कि उनके प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम करवाया। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देश व्यापार करें।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "कुछ दिन पहले हमें पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम की जानकारी अमेरिका के राष्ट्रपति से मिली थी। अब, कल सऊदी अरब में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान, राष्ट्रपति ट्रंप ने खुलासा किया कि उन्होंने प्रतिबंधों और व्यापारिक सौदों के लालच और धमकी का इस्तेमाल करके भारत को इस युद्धविराम के लिए मजबूर किया और ब्लैकमेल किया।"

उन्होंने सवाल किया, " इस खुलासे के बारे में आम तौर पर अत्यंत मुखर रहने वाले प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री का क्या कहना है? क्या उन्होंने अमेरिकी दबाव के सामने भारत के सुरक्षा हितों को गिरवी रख दिया?"

रमेश ने तंज कसते हुए कहा, "अमेरिकी पापा ने वार रुकवा दी क्या?" बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

इसके बाद भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" अभियान चलाया तथा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। गत 10 मई को दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी। भारत सरकार का कहना है कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के संपर्क किए जाने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी।

Advertisement
Tags :
Donald TrumpHindi NewsIndia Pakistan CeasefireJairam RameshPapa stopped the warकांग्रेसजयराम रमेशडोनाल्ड ट्रंपपापा ने वार रुकवा दीभारत पाकिस्तान संघर्ष विरामहिंदी समाचार