अमेरिकी पापा ने वार रुकवा दी क्या? ट्रंप के दावे के बाद Congress ने किया कटाक्ष
नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा)
Donald Trump: कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत एवं पाकिस्तान के बीच "मध्यस्थता" का फिर से दावा किए जाने के बाद बुधवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि "अमेरिकी पापा ने वार रुकवा दी क्या ?"
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सऊदी अरब में मंगलवार को फिर कहा कि उनके प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम करवाया। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देश व्यापार करें।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "कुछ दिन पहले हमें पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम की जानकारी अमेरिका के राष्ट्रपति से मिली थी। अब, कल सऊदी अरब में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान, राष्ट्रपति ट्रंप ने खुलासा किया कि उन्होंने प्रतिबंधों और व्यापारिक सौदों के लालच और धमकी का इस्तेमाल करके भारत को इस युद्धविराम के लिए मजबूर किया और ब्लैकमेल किया।"
A few days ago we learnt of the ceasefire with Pakistan from the President of the United States.
Now, at a public event in Saudi Arabia yesterday, the President reveals that he may have coerced and blackmailed India into this ceasefire using the carrot-and-stick of sanctions… pic.twitter.com/f07LErGsYN
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 14, 2025
उन्होंने सवाल किया, " इस खुलासे के बारे में आम तौर पर अत्यंत मुखर रहने वाले प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री का क्या कहना है? क्या उन्होंने अमेरिकी दबाव के सामने भारत के सुरक्षा हितों को गिरवी रख दिया?"
रमेश ने तंज कसते हुए कहा, "अमेरिकी पापा ने वार रुकवा दी क्या?" बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
इसके बाद भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" अभियान चलाया तथा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। गत 10 मई को दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी। भारत सरकार का कहना है कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के संपर्क किए जाने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी।