Dharmendra Prayer Meeting : पति धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुईं हेमा मालिनी, कहा- मेरा ऑनस्क्रीन प्यार असल जिंदगी में मेरा जीवनसाथी बन गया
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की याद में मथुरा में किया प्रार्थना सभा का आयोजन
Dharmendra Prayer Meeting : उत्तर प्रदेश के मथुरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने दिवंगत पति अभिनेता धर्मेंद्र की याद में शनिवार को एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया। धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में 24 नवंबर को निधन हो गया था।
धर्मेंद्र को सरल, विनम्र और खुशमिजाज व्यक्ति बताते हुए हेमा मालिनी ने भावुक संबोधन में कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें अपने 'प्यारे धर्म जी' के लिए प्रार्थना सभा आयोजित करनी पड़ेगी। यह एक असहनीय सदमा था। हमने 57 साल साथ बिताए और 45 फिल्मों में एक साथ काम किया, जिनमें से 25 से ज्यादा सुपरहिट थीं। बेमिसाल लोकप्रियता के बावजूद धर्मेंद्र अपनी जड़ों से गहराई से जुड़े रहे।
उन्होंने कहा कि मुझे आज भी हैरानी और खुशी होती है कि मेरा ऑनस्क्रीन प्यार असल जिंदगी में मेरा जीवनसाथी बन गया। क्योंकि हमारा प्यार सच्चा था, इसलिए हमने मिलकर चुनौतियों का सामना किया और शादी की। सांसद ने धर्मेंद्र को एक प्यार करने वाला पति, बेटियों ईशा और अहाना का समर्पित पिता तथा अपने पांच पोते-पोतियों को स्नेह करने वाला दादा बताया।
हेमा मालिनी की बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल निजी कारणों से इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल नहीं हो पाईं। सांसद ने उर्दू कवि के रूप में धर्मेंद्र की अनजानी प्रतिभा का भी जिक्र किया और कहा कि वह उनकी उर्दू शायरी की एक किताब प्रकाशित करवाएंगी। फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि उन्हें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि धर्मेंद्र अब नहीं रहे। बलदेव सीट से विधायक पूरन प्रकाश और कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर ने धर्मेंद्र को एक महान अभिनेता और एक शानदार इंसान बताते हुए श्रद्धांजलि दी।

