Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Devendra Singh : बंद कमरे में बात... NIA ने देवेंद्र से 2 घंटे की पूछताछ, मिलिट्री इंटेलिजेंस ने भी जुटाए तथ्य

डीएसपी गुरविंदर सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र

कैथल, 18 मई

Advertisement

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संपर्क और गोपनीय जानकारी साझा करने के मामले में गिरफ्तार किए गए मस्तगढ़ निवासी देवेंद्र सिंह से पूछताछ करने रविवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम कैथल पहुंचीं।

दोनों ने बंद कमरे में देवेंद्र से अलग-अलग पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार सबसे पहले दोपहर 2 बजे से चार बजे तक तीन सदस्यीय एनआईए टीम ने साइबर थाने में आरोपी से गहन पूछताछ की। इसके बाद मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने भी उससे पूछताछ कर पूरे मामले से जुड़ी जानकारियां जुटाईं। देवेंद्र के मामले की जांच कैथल साइबर थाना प्रभारी शुभांशु की देखरेख में की जा रही है।

डीएसपी गुरविंदर सिंह की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ती सक्रियता से यह स्पष्ट है कि मामला गंभीर है। टीम ने आरोपी से उसके आईएसआई के संपर्क में आने की वजह और अन्य कई जानकारियां प्राप्त की।

जिला स्तर पर भी इस मामले में एसपी आस्था मोदी की ओर से एसआईटी का गठन किया गया है। इसमें 4 सदस्य शामिल हैं। इस टीम की तरफ से भी लगातार हर पहलू पर जांच की जा रही है। आरोपी का रिमांड भी आज खत्म होना है। रिमांड खत्म होने के बाद भी कई खुलासे हो सकते हैं।

Advertisement
×