ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Delhi stampede: रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, दिल्ली स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री पर रोक

Delhi stampede: एक सप्ताह तक शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक नहीं हो सकेगी बिक्री
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खड़े सुरक्षा बलों के जवान। पीटीआई फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (ट्रिन्यू)

Delhi stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ की घटना के बाद रेलवे ने भीड़ प्रबंधन के तहत कड़ा फैसला लिया है। रेलवे मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को घोषणा की कि अगले एक सप्ताह तक रोजाना शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक रहेगी।

Advertisement

शनिवार रात को स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ के कारण भगदड़ मच गई थी, जिसमें 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस घटना के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

रेलवे मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सायं 4 बजे से 11 बजे तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है।"

26 फरवरी को समाप्त हो रहे महाकुंभ मेले के कारण रेलवे द्वारा चलाई जा रही विशेष ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा कर रहे हैं, जिससे रेलवे स्टेशनों पर यात्रीभार कई गुना बढ़ गया है।

दिल्ली पुलिस ने भी बढ़ाई सतर्कता

स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने छह इंस्पेक्टर-रैंक के अधिकारियों को तैनात किया है। ये अधिकारी अलग-अलग जिलों से चुने गए हैं और उन्हें विशेष रूप से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण का अनुभव है।

अधिकारियों का मानना है कि महाकुंभ मेले में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अंतिम प्रमुख स्नान के कारण यात्रियों की संख्या और बढ़ेगी। ऐसे में रेलवे और पुलिस प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष रणनीतियां बनाई हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Advertisement
Tags :
Delhi stampedeHindi NewsIndian RailwaysRail Ticket Sale StoppedRailway Station Stampedeदिल्ली भगदड़भारतीय रेलवेरेल टिकट बिक्री रोकरेलवे स्टेशन भगदड़हिंदी समाचार