मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Delhi Secretariat Seal: AAP के हारते ही दिल्ली सचिवालय सील करने के निर्देश, फाइलें बाहर ले जाने पर रोक

Delhi Secretariat Seal: दिल्ली के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने जारी किए आदेश
दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय की सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

नई दिल्ली, 8 फरवरी (ट्रिब्यून न्यूज़ सर्विस)

Delhi Secretariat Seal: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों में भाजपा की प्रचंड जीत की ओर बढ़त के बीच दिल्ली सचिवालय को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही, किसी भी फाइल, दस्तावेज़ या कंप्यूटर हार्डवेयर को बाहर ले जाने पर रोक लगा दी गई है।

Advertisement

दिल्ली के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने आदेश जारी कर कहा कि "बिना अनुमति किसी भी फाइल, दस्तावेज़ या कंप्यूटर हार्डवेयर को दिल्ली सचिवालय परिसर से बाहर नहीं ले जाया जाएगा।"

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सुरक्षा चिंताओं और रिकॉर्ड्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश जारी किया गया है।

सचिवालय और मंत्रियों के कार्यालयों पर भी लागू

इस आदेश का पालन सचिवालय के सभी विभागों, कार्यालयों और शाखाओं को करना होगा। इसके साथ ही, यह आदेश मंत्रिपरिषद के सचिवालय कार्यालयों और कैंप कार्यालयों पर भी लागू रहेगा।

भाजपा की ऐतिहासिक बढ़त

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा निर्णायक बढ़त बनाए हुए है, जिससे सत्ता परिवर्तन तय है। चुनाव परिणामों के मद्देनजर दिल्ली सरकार के दस्तावेजों की सुरक्षा को लेकर यह बड़ा कदम उठाया गया है।

Advertisement