ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Delhi School Bomb Threat:  दिल्ली के छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच जारी

इससे पहले नौ दिसंबर को दिल्ली के कम से कम 44 स्कूलों को इसी प्रकार के ईमेल प्राप्त हुए थे
नई दिल्ली में शुक्रवार को ईमेल पर बम की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और बम डिटेक्शन टीम के वाहन ईस्ट ऑफ कैलाश में दिल्ली पब्लिक स्कूल अमर कॉलोनी के बाहर तैनात देखी गई। पीटीआई फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (एजेंसी)

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के छह स्कूलों को शुक्रवार की सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला जिसके बाद विभिन्न एजेंसियों ने स्कूलों के परिसरों की तलाशी प्रारंभ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले नौ दिसंबर को दिल्ली के कम से कम 44 स्कूलों को इसी प्रकार के ईमेल प्राप्त हुए थे। पुलिस ने गहन जांच के बाद उन धमकियों को अफवाह बताया था।

Advertisement

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी ऐसी घटना है और इन धमकियों का बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल से तड़के 4:21 बजे, श्री निवास पुरी के कैम्ब्रिज स्कूल से सुबह 6:23 बजे और ईस्ट ऑफ कैलाश के डीपीएस अमर कॉलोनी से सुबह 6:35 बजे फोन (धमकी भरे ई-मेल के संबंध में) आया।''

उन्होंने बताया,‘‘ डिफेंस कॉलोनी के साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल से सुबह 7:57 बजे, सफदरजंग के दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल से सुबह 8:02 बजे और रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल से सुबह 8:30 बजे फोन आया।'' उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग, पुलिस और बम निरोधक टीम श्वान दस्तों के साथ स्कूलों में पहुंच गई हैं और जांच कर रही हैं।

स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को संदेश भेजकर बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का आग्रह किया या अगर बच्चे स्कूल पहुंच गए हैं तो उन्हें आकर वापस ले जाने का अनुरोध किया है। एक पुलिस सूत्र ने बताया कि ये ईमेल रात 12:54 बजे प्राप्त हुए जिनमें भेजने वाले ने स्कूलों में ‘‘अभिभावक-शिक्षक बैठक'' और ‘‘खेल दिवस'' ​​गतिविधियों का जिक्र किया।

सूत्र ने बताया कि मेल भेजने वाले ने यह भी कहा कि शुक्रवार और शनिवार को ‘‘स्कूलों में बम विस्फोट हो सकते हैं''। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है। कैम्ब्रिज स्कूल की प्रधानाचार्य माधवी गोस्वामी ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह स्कूल के मेल देख रही थीं तभी उन्हें यह धमकी वाला मेल दिखा।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने पुलिस को सूचित किया और उन्होंने सक्रियता से काम किया। दिल्ली पुलिस ने हमें जांच का आश्वासन दिया। हमने अभिभावकों को सूचित किया कि आज कक्षाएं ऑनलाइन होंगी।'' ‘साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल' के गार्ड कर्मवीर ने बताया कि उन्हें सुबह 7:20 बजे एक संदेश मिला, जिसके बाद उन्होंने बच्चों को स्कूल लेकर आने वाले अभिभावकों को बच्चों को वापस ले जाने के लिए कहा।

उन्होंने ‘पीटीआई वीडियो' को बताया, ‘‘ स्कूल प्रशासन ने कहा कि सभी छात्रों को वापस जाने के लिए कहना है। केवल कुछ बच्चे ही परिसर के अंदर थे और उन्हें भी वापस भेज दिया गया।'' आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख केजरीवाल ने स्कूलों को मिली धमकियों के बारे में एक खबर की क्लिप अपने आधिकारिक ‘एक्स' हैंडल पर साझा की।

उन्होंने लिखा,‘‘ इस हफ़्ते यह दूसरी बार है जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह बेहद गंभीर और चिंताजनक है। अगर ऐसा ही होता रहा तो बच्चों पर इसका कितना बुरा असर पड़ेगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा?''

Advertisement
Tags :
Bhatnagar International SchoolCambridge School of Sri Niwas PuriDelhi School ThreatDPS Amar ColonyHindi NewsSchool Bomb Threatडीपीएस अमर कॉलोनीदिल्ली स्कूल धमकीभटनागर इंटरनेशनल स्कूलश्री निवास पुरी के केम्ब्रिज स्कूलस्कूल बम धमकीहिंदी समाचार