मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Delhi factory explosion: दिल्ली में नमकीन फैक्ट्री में विस्फोट, चार कर्मचारी झुलसे

Delhi factory explosion: आग लगने के कारण हुए विस्फोट में फैक्ट्री के अंदर मौजूद चार कर्मचारी झुलसे
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा)

Delhi factory explosion: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ में शनिवार सुबह एक नमकीन फैक्ट्री में आग लग जाने से विस्फोट हो गया जिससे चार कर्मचारी झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह आठ बजकर 16 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 17 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि यह दो मंजिला इमारत है और आग भूतल पर लगी थी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण हुए विस्फोट में फैक्ट्री के अंदर मौजूद चार कर्मचारी झुलस गए। उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।

Advertisement
Tags :
Delhi Factory BlastDelhi Namkeen Factorydelhi newsHindi NewsNajafgarh Factory FireNamkeen Factory Fireदिल्ली नमकीन फैक्टरीदिल्ली फैक्टरी विस्फोटदिल्ली समाचारनजफगढ़ फैक्टरी आगनमकीन फैक्टरी में आगहिंदी समाचार