Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Delhi Election 2025 Voting: सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में बुर्के को लेकर बवाल, आप व भाजपा कार्यकर्ता भिड़े

Delhi Election 2025 Voting: पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया है और अब कड़ी चेकिंग की
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सीलमपुर में हुए हंगामे का दृश्य। ट्रिब्यून
Advertisement

नयी दिल्ली, 5 फरवरी (भाषा)

Delhi Election 2025 Voting: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार सुबह अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले शुरुआती मतदाताओं में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विदेश मंत्री मंत्री एस. जयशंकर और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल थे। इस दौरान कई स्थानों पर आम आदमी पार्टी व भाजपा के कार्यकर्ताओं की आपस में झड़प हुई।

Advertisement

सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में बुर्काधारी महिलाओंं द्वारा कथित फर्जी मतदान को लेकर आप व भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।भाजपा के आरोप के बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया है और अब कड़ी चेकिंग शुरू कर दी है।

इससे पहले, सुबह-सुबह वोट डालने वालों में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा और दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज भी शामिल रहीं।

मतदान करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी। पीटीआई फोटो

ग्रेटर कैलाश से आप के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज, करावल नगर से भाजपा के उम्मीदवार कपिल मिश्रा, नयी दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित और कालकाजी से पार्टी उम्मीदवार अलका लांबा ने भी सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के तुरंत बाद मतदान किया।

मतदान को लेकर दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 30,000 से अधिक पुलिसकर्मियों एवं अर्द्धसैनिक बलों की 220 कंपनी को तैनात किया गया है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) अपने शासन व्यवस्था और कल्याणकारी योजनाओं के दम पर तीसरी बार लगातार जीत की उम्मीद कर रही है वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस वापसी की उम्मीद कर रही हैं। इस चुनाव में दिल्ली के करीब 1.56 करोड़ से अधिक पात्र मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

राजधानी के राजनीतिक परिदृश्य को नया रूप देने वाले इस मुकाबले में 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है और सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। करीब 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन से निगरानी, ​​त्वरित प्रतिक्रिया दल, ‘स्ट्राइकिंग टीम' और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की एक कंपनी सहित विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

विशेष पुलिस आयुक्त (एसपीएनओ दिल्ली विधानसभा चुनाव) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस के सभी कर्मी स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चुनाव पूर्व व्यवस्थाएं पहले ही कर ली गई हैं और दिल्ली पुलिस के सभी वरिष्ठ कर्मचारी शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए मतदान स्थल पर हैं।''

उन्होंने बताया कि अर्द्धसैनिक बलों की 220 कंपनियों को तैनात किया गया है, जिनमें से 150 कंपनी सीएपीएफ की और 70 कंपनी 10 अलग-अलग राज्यों की हैं। इसके अलावा, 30,000 से अधिक पुलिसकर्मी, 9,000 होमगार्ड और दिल्ली पुलिस के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ दिल्ली की सभी 65 सीमा चौकियों को पहले ही सील कर दिया गया है और भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि सात जनवरी से तीन फरवरी तक दिल्ली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 1,076 मामले दर्ज किए हैं और 34,250 लोगों को गिरफ्तार किया है या हिरासत में लिया है।

विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘ये मामले सात जनवरी को आदर्श आचार संहिता लागू होने से लेकर तीन फरवरी तक दर्ज किए गए हैं। तीन फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन था। हमारी टीम ने 469 अवैध हथियार और 513 कारतूस जब्त किए हैं और 491 लोगों को शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।'' पुलिस ने 1,10,093 लीटर शराब भी जब्त की है और 1,381 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि कड़ी निगरानी के कारण पुलिस ने मादक पदार्थ रखने के आरोप में 177 लोगों को गिरफ्तार किया और 77.9 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 196.602 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त करने के साथ 1,200 से अधिक प्रतिबंधित इंजेक्शन भी जब्त किए।

आपको दिल्ली विधानसभा चुनाव में अवश्य वोट देना चाहिए: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मतदाताओं से आग्रह किया कि वे बुधवार को हो रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपना मूल्यवान वोट अवश्य डालें। ‘एक्स' पर एक पोस्ट में उन्होंने विशेष रूप से उन युवा मतदाताओं को बधाई दी जो पहली बार मतदान करने के लिए पात्र हैं। उन्होंने इस बात को ध्यान में रखने के लिए कहा कि, ‘‘पहले मतदान, फिर जलपान।''

दिल्लीवासी उन्हें चुनें जिन्होंने असल में काम किया है, ठगा नहीं है: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को दिल्ली के मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि लोगों को उन्हें चुनना चाहिए जिन्होंने दिल्ली के लिए असल में काम किया है, न कि झूठे वादे करके ठगा है। खड़गे ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेरी दिल्ली की सम्मानित जनता से अपील है कि अपना कीमती वोट जरूर डालें। आपका एक वोट दिल्ली में बदलाव का प्रतीक साबित होगा।''

उन्होंने कहा, ‘‘अगर दिल्ली को पहले की तरह विकास के पथ पर अग्रसर करना है तो उन लोगों को चुनें जिन्होंने दिल्ली के लिए असल में काम किया है। आपसे झूठे वादे कर आपको ठगा नहीं है।'' खड़गे ने लोगों से आह्वान किया, ‘‘जिन लोगों ने टूटी सड़कें, गंदा पानी, जगह-जगह गंदगी और प्रदूषित हवा के लिए रत्ती भर भी कदम नहीं उठाया और केवल बहानेबाज़ी की, आपको ईवीएम पर बटन दबाने से पहले सोचना होगा कि वो आपकी कितनी चिंता करते हैं। जो लोग केवल नूराकुश्ती कर सत्ता पर काबिज रहना चाहते हैं वो आपके वोट के सही हकदार नहीं हैं।''

कांग्रेस अध्यक्ष के अनुसार, दिल्ली का भाईचारा, सौहार्द, उसकी समृद्धि, खुशहाली और संपूर्ण समावेशी विकास सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि उसे चुनना चाहिए जिसने दिल्ली को तरक्की की राह पर पहुंचाया। खरगे ने कहा, ‘‘मैं अपने युवाओं खासकर पहली बार मतदान करने वाले नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि आप मतदान में भाग जरूर लें। लोकतंत्र के इस उत्सव में आपका स्वागत है।''

Advertisement
×