‘जन सुनवाई’ के दौरान दिल्ली की सीएम पर हमला
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने हमला कर दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसे ‘हत्या की सुनियोजित साजिश’ बताया।
पुलिस के अनुसार, राजकोट (गुजरात) निवासी 41 वर्षीय आरोपी सकरिया राजेशभाई खिमजीभाई को हिरासत में लिया गया है। हमला सुबह करीब आठ बजकर 15 मिनट पर हुआ। अधिकारियों के मुताबिक आरोपी पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं, पुलिस ने उस पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। सूत्रों ने बताया कि वह दो दिन पहले दिल्ली आया था। दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि हमलावर ने मुख्यमंत्री को जमीन पर गिराने और उन्हें पीटने की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए बताया गया कि हमलावर ने हमले की तैयारी 24 घंटे पहले से शुरू कर दी थी। इस बीच, आरोपी की मां भानुबेन सकारिया ने राजकोट में दावा किया कि उनका बेटा किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा है और आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ एक प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए वह राष्ट्रीय राजधानी गया था। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा आरोपी ने सीएम को कुछ कागज दिए और अचानक उनका हाथ पकड़कर उन्हें अपनी ओर खींचने की कोशिश की।’
हमले की चौतरफ निंदा : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्रियों अरविंद केजरीवाल और आतिशी के अलावा कांग्रेस, विभिन्न संगठनों और लोगों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।
यह दिल्ली की सेवा के हमारे संकल्प पर हमला : रेखा गुप्ता
हमले के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में सीएम रेखा गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि जन सुनवाई कार्यक्रम पहले की तरह जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘यह हमला केवल मेरे ऊपर नहीं, बल्कि दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के हमारे संकल्प को डिगाने के लिए किया गया एक कायराना प्रयास है।’ मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करती हूं कि कृपया मुझसे मिलने के लिए परेशान न हों। मैं बहुत जल्द ही आपके बीच काम करती हुई दिखाई दूंगी।’