मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिल्ली विस्फोट : नूंह से दो और डॉक्टर हिरासत में लिए

दिल्ली विस्फोट को लेकर फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीमों ने फिरोजपुर झिरका से दो और डॉक्टरों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई बृहस्पतिवार देर रात की गई। हिरासत में लिए गए डॉक्टरों में सुनहेड़ा गांव निवासी मुस्तकीम और अहमदबास...
Advertisement
दिल्ली विस्फोट को लेकर फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीमों ने फिरोजपुर झिरका से दो और डॉक्टरों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई बृहस्पतिवार देर रात की गई। हिरासत में लिए गए डॉक्टरों में सुनहेड़ा गांव निवासी मुस्तकीम और अहमदबास निवासी मोहम्मद है। डॉ. मुस्तकीम ने चीन से एमबीबीएस की थी और फरीदाबाद स्थित अल-फ्लाह यूनिवर्सिटी से इंटर्नशिप कर रहा था। उसकी इंटर्नशिप इसी महीने 2 नवंबर को खत्म हुई थी। मोहम्मद भी अल-फ्लाह यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रहा था। दोनों की संदिग्ध आतंकी उमर से जान-पहचान होने की जानकारी सामने आई है। मुस्तकीम के चाचा ने बताया कि 9 नवंबर को वह दिल्ली एम्स में नौकरी के लिए टेस्ट देकर आया था। इसके दूसरे दिन दिल्ली में ब्लास्ट हो गया। बृहस्पतिवार रात करीब 8 बजे एनआईए और फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की 5 गाड़ियां उनके घर पहुंची और मुस्तकीम को अपने साथ ले गई। पुलिस का कहना है कि मुस्तकीम के फोन में आतंकियों के नंबर और बातचीत मिली है। परिजनों का कहना है कि उसे बेवजह फंसाया जा रहा है।

इस बीच, जांच एजेंसियों ने अल-फ्लाह यूनिवर्सिटी में डेरा जमाया हुआ है। प्रशासन ने यूनिवर्सिटी की जमीन की पटवारी से पैमाइश शुरू करवा दी है। यूनिवर्सिटी एवं मेडिकल कॉलेज में लोगों को आईडी कार्ड देखकर अंदर जाने दिया जा रहा है। लगातार छापेमारी से कैंपस में पढ़ने वाले छात्र भविष्य को लेकर चिंतित हैं। अभिभावक भी परेशान हैं। वे यूनिवर्सिटी पहुंच रहे हैं और बच्चों की छुट्टी कराकर साथ ले जा रहे हैं। इधर, फरीदाबाद पुलिस द्वारा गहनता से चेकिंग की जा रही है। उधर, दिल्ली में पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। पुलिस ने दिल्ली में सीसीटीवी निगरानी बढ़ा दी है।

Advertisement

सीसीटीवी से खुलेगा राज

सूत्रों के अनुसार, आतंकी मुजम्मिल जिस कॉलोनी में रहता था, उसके एक मकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा है। क्राइम ब्रांच की टीम ने कैमरे की डीवीआर कब्जे में ली है। इससे कई खुलासे हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार मुजम्मिल को यहां कोई और विस्फोटक की डिलीवरी देकर जाते थे। यह विस्फोटक उत्तर प्रदेश एवं जम्मू-कश्मीर से आता था।

पड़ोसी बोले, आते-जाते देखा था मुजम्मिल को

फतेहपुर गांव में डेहरा कॉलोनी में रहने वाले जावेद ने बताया कि मुजम्मिल को दो-तीन बार आते-जाते देखा था। वह अपनी लाल रंग की बाइक को गली के मुहाने पर खड़ी कर देता था। यहां से प्लास्टिक का कट्टा ले जाता था। कट्टे पर खाद-बीज छपा रहता था।

दिल्ली विस्फोट में शामिल उमर नबी का पुलवामा में मकान ध्वस्त

श्रीनगर (एजेंसी) : दिल्ली में लाल किले के पास विस्फोट करने वाली कार के चालक डॉ. उमर नबी के जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले स्थित मकान को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई बृहस्पतिवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि को की गई। उधर, जेएंडके के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से आतंकवाद पर अंकुश लगाने में कोई मदद नहीं मिलेगी, बल्कि इससे जनता में आक्रोश बढ़ने का खतरा है।

 

Advertisement
Show comments