Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भुज Air Force स्टेशन पहुंचे रक्षा मंत्री बोले- ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ ट्रेलर था

भुज, 16 मई (एजेंसी/ट्रिन्यू) Bhuj Air Force Station: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज भुज वायुसेना स्टेशन का दौरा कर ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों की भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा,  "ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भुज, 16 मई (एजेंसी/ट्रिन्यू)

Bhuj Air Force Station: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज भुज वायुसेना स्टेशन का दौरा कर ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों की भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा,  "ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ एक ट्रेलर मात्र था। जब सही समय आएगा, हम पूरी पिक्चर भी दुनिया को दिखाएंगे।"

Advertisement

रक्षा मंत्री ने कहा, "...यह वो सिंदूर है जो श्रृंगार का नहीं बल्कि शौर्य का प्रतीक है। यह वो सिंदूर है जो सौंदर्य का नहीं बल्कि संकल्प का प्रतीक है। यह सिंदूर खतरे की वह लाल लकीर है, जो भारत ने आतंकवाद के माथे पर खींच दी है।" उन्होंने भुज एयर बेस पर कहा, "आपने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी बुनियादी ढांचे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है लेकिन पाकिस्तान इस कोशिश मे लग गया है कि ध्वस्त हुए आतंकी ढांचे को फिर से खड़ा किया जाए... मेरा मानना ​​है कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से प्राप्त धन का एक बड़ा हिस्सा अपने देश में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर खर्च करेगा... भारत चाहता है कि IMF पाकिस्तान को दिए जाने वाले वित्त पोषण पर पुनर्विचार करे।"

रक्षा मंत्री ने कहा, "अब यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान में आतंकवाद और वहां की सरकार का चोली-दामन का संबंध है... इस परिस्थिति में यदि वहां परमाणु अस्त्र और अटॉमिक वेपन रहते हैं तो इस बात की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है कि कभी वह आतंकवादी तत्वों के हाथों में चले जाएं। यह केवल भारत के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए और पाकिस्तान की आम जनता के लिए भी एक गंभीर खतरे की बात होगी। सारे विश्व और खासकर पाकिस्तान की आवाम को यह समझना होगा कि वह कितने बड़ खतरे के मुहाने पर बैठे हैं... इस हालात के लिए पाकिस्तान की फौज को यह संदेश देना चाहूंगा, 'कागज का है लिबाज, चिरागों का शहर है, चलना संभल-संभल कर क्योंकि तुम नशे में हो'।"

राजनाथ सिंह ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर का नाम हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा था...ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने जो किया, उस पर सभी भारतीयों को गर्व है। पाकिस्तानी धरती पर आतंक के अजगर को कुचलने के लिए भारतीय वायुसेना के लिए 23 मिनट काफी थे...आपने दुश्मन की धरती पर मिसाइलें गिराईं, उन मिसाइलों की गूंज सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं थी, पूरी दुनिया ने सुनी। वह गूंज आपके शौर्य और पराक्रम की थी।"

उन्होंने कहा, "यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी एयरफोर्स की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने तक है और यह बात पूरी तरह से साबित हो चुकी है...  आज स्थिति यह है कि भारत के फाइटर प्लेन बिना सरहद पार किए ही, यहीं से उनके हर कोने तक सीधा प्रहार करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। पूरी दुनिया ने देख लिया है कि कैसे आपने पाकिस्तान की धरती पर मौजूद 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। बाद में की गई कार्रवाई में उनके अनेक एयरबेस भी तबाह कर दिए... आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का संदेश पूरी दुनिया तक इस बार पहुंचा दिया है।"

रक्षा मंत्री ने कहा, "मैं आज आपके बीच में आपका अभिनंदन करने के लिए आया हूं। ऑपरेशन सिंदूर में सचमुच में आप लोगों ने करिश्माई काम किया है और भारत का मस्तक आपने सारी दुनिया में ऊंचा किया है... ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो हमारे सैनिक अथवा हमारे नागरिक शहीद हुए हैं, मैं सबको नमन करता हूं और जो हमारे बहादुर जवान घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मैं ईश्वर से कामना करता हूं।"

भुज दौरे से पहले राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा की समग्र सुरक्षा स्थिति की भी समीक्षा की थी। दौरे से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, “नई दिल्ली से भुज रवाना हो रहा हूं, हमारे साहसी वायु योद्धाओं से मिलने को उत्सुक हूं।”

Advertisement
×