हिसार, कैथल, यमुनानगर और फरीदाबाद के डीसी बदले
सरकार ने फरीदाबाद, कैथल, यमुनानगर और हिसार के जिला उपायुक्त भी बदल दिए हैं। राजस्व विभाग के सचिव रवि प्रकाश गुप्ता हिसार के नये मंडलायुक्त होंगे। फरीदाबाद के डीसी विक्रम को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। कैथल की जिला उपायुक्त प्रीति यमुनानगर की नयी डीसी होंगी। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक महेंद्र पाल को अनीश यादव के स्थान पर हिसार का नया जिला उपायुक्त बनाया गया है। मानेसर नगर निगम के आयुक्त आयुष सिन्हा को विक्रम के स्थान पर फरीदाबाद का नया जिला उपायुक्त नियुक्त किया गया है।
स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की मिशन निदेशक अपराजिता को कैथल का नया जिला उपायुक्त नियुक्त किया गया है। नूंह के एडीसी प्रदीप सिंह नगर निगम मानेसर के नये आयुक्त बनाये गए हैं। मानव संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव पीसी मीणा को जे गणेशन के स्थान पर गुरुग्राम मेट्रोपालीटिन डेवलपमेंट अथारिटी के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। जे गणेशन फरीदाबाद मेट्रोपालीटिन डेवलपमेंट अथारिटी के नये सीईओ होंगे। हाउसिंग फार आल विभाग के महानिदेशक के अलावा हाउसिंग बोर्ड हरियाणा के मुख्य प्रशासक, हरियाणा एआइ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए बनी एसपीवी के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार भी जे गणेशन को सौंपा गया है।
पंचायत एवं विकास विभाग के महानिदेशक अशोक कुमार मीणा को आइएएस पंकज के स्थान पर शहरी निकास विभाग के महानिदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। पंकज को हरियाणा कार्मिक प्रशिक्षण विभाग और संसदीय मामले विभाग का सचिव बनाया गया है। विजिलेंस के इंक्वायरी आफिसर का दायित्व भी पंकज संभालेंगे। प्रदेश सरकार ने हरियाणा औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआइआइ़डीसी) के प्रबंधक निदेशक यश गर्ग के स्थान पर डा. आदित्य दहिया को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। आदित्य दहिया हरियाणा वित्तीय निगम और प्रबंध निदेशक और भविष्य विभाग के निदेशक का कार्यभार भी संभालेंगे। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव प्रदीप कुमार को राज्य परिवहन विभाग का निदेशक और विशेष सचिव बनाया गया है। विदेश सहयोग विभाग की निदेशक आमना तसनीम को मनी राम शर्मा के स्थान पर गृह विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। संगीता तेतरवाल अक्षय ऊर्जा विभाग में निदेशक बनाई गई हैं।
