Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हिसार, कैथल, यमुनानगर और फरीदाबाद के डीसी बदले

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
हरियाणा सरकार ने रविवार रात को राज्य की अफसरशाही में बड़ा बदलाव किया है। प्रदेश सरकार ने रोहतक और बहादुरगढ़ के दो खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के दौरान हुई मौत को गंभीरता से लेते हुए खेल विभाग के दो बड़े अधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया है। खेल विभाग के प्रधान सचिव आइपीएस अधिकारी नवदीप सिंह विर्क को उनके पुलिस विभाग में वापस भेज दिया गया है, जबकि खेल महानिदेशक संजीव वर्मा से यह जिम्मेदारी वापस लेकर यमुनानगर के जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता को नया खेल महानिदेशक नियुक्त किया गया है। पार्थ गुप्ता को प्रदेश सरकार ने पर्यटन विभाग के महानिदेशक की जिम्मेदारी भी सौंपी है। नवदीप विर्क की आईपीएस धर्मपत्नी कला रामचंद्रन को पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव पद से हटाकर वापस पुलिस विभाग में भेज दिया है।उद्योग एवं वाणिज्य विभाग और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त व सचिव डा. अमित कुमार अग्रवाल को पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग के आयुक्त एवं सचिव के पद पर अभी तक काम कर रहे विजय दहिया खेल विभाग के नये आयुक्त एवं सचिव होंगे। शहरी निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास गुप्ता की सेवाएं केंद्र सरकार को सौंप दी गई हैं। उनके स्थान पर सीएम के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता को शहरी निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

सरकार ने फरीदाबाद, कैथल, यमुनानगर और हिसार के जिला उपायुक्त भी बदल दिए हैं। राजस्व विभाग के सचिव रवि प्रकाश गुप्ता हिसार के नये मंडलायुक्त होंगे। फरीदाबाद के डीसी विक्रम को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। कैथल की जिला उपायुक्त प्रीति यमुनानगर की नयी डीसी होंगी। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक महेंद्र पाल को अनीश यादव के स्थान पर हिसार का नया जिला उपायुक्त बनाया गया है। मानेसर नगर निगम के आयुक्त आयुष सिन्हा को विक्रम के स्थान पर फरीदाबाद का नया जिला उपायुक्त नियुक्त किया गया है।

Advertisement

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की मिशन निदेशक अपराजिता को कैथल का नया जिला उपायुक्त नियुक्त किया गया है। नूंह के एडीसी प्रदीप सिंह नगर निगम मानेसर के नये आयुक्त बनाये गए हैं। मानव संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव पीसी मीणा को जे गणेशन के स्थान पर गुरुग्राम मेट्रोपालीटिन डेवलपमेंट अथारिटी के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। जे गणेशन फरीदाबाद मेट्रोपालीटिन डेवलपमेंट अथारिटी के नये सीईओ होंगे। हाउसिंग फार आल विभाग के महानिदेशक के अलावा हाउसिंग बोर्ड हरियाणा के मुख्य प्रशासक, हरियाणा एआइ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए बनी एसपीवी के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार भी जे गणेशन को सौंपा गया है।

Advertisement

पंचायत एवं विकास विभाग के महानिदेशक अशोक कुमार मीणा को आइएएस पंकज के स्थान पर शहरी निकास विभाग के महानिदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। पंकज को हरियाणा कार्मिक प्रशिक्षण विभाग और संसदीय मामले विभाग का सचिव बनाया गया है। विजिलेंस के इंक्वायरी आफिसर का दायित्व भी पंकज संभालेंगे। प्रदेश सरकार ने हरियाणा औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआइआइ़डीसी) के प्रबंधक निदेशक यश गर्ग के स्थान पर डा. आदित्य दहिया को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। आदित्य दहिया हरियाणा वित्तीय निगम और प्रबंध निदेशक और भविष्य विभाग के निदेशक का कार्यभार भी संभालेंगे। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव प्रदीप कुमार को राज्य परिवहन विभाग का निदेशक और विशेष सचिव बनाया गया है। विदेश सहयोग विभाग की निदेशक आमना तसनीम को मनी राम शर्मा के स्थान पर गृह विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। संगीता तेतरवाल अक्षय ऊर्जा विभाग में निदेशक बनाई गई हैं।

Advertisement
×