लुधियाना वेस्ट सहित देश के 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों की उपचुनाव की तिथि तय, 19 जून को Voting
चंडीगढ़, 25 मई (वेब डेस्क)
Ludhiana West by-election: चुनाव आयोग ने पंजाब, गुजरात, केरल और पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा सीटों पर 19 जून 2025 को उपचुनाव कराने का ऐलान किया है। इन सीटों पर वोटों की गिनती 23 जून को होगी। ये उपचुनाव विधायकों के इस्तीफे या निधन के कारण खाली हुई सीटों पर हो रहे हैं। आयोग ने कहा है कि सभी क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।
उपचुनाव वाली सीटें
- पंजाब: लुधियाना वेस्ट
- गुजरात: कादी और विसावदर
- केरल: नीलांबुर
- पश्चिम बंगाल: कालीगंज
लुधियाना वेस्ट: तिकोना मुकाबला तय
पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर उपचुनाव का मुकाबला खासा दिलचस्प बन गया है। उपचुनाव की घोषणा से पहले ही प्रमुख दल प्रत्याशियों की घोषणा कर चुके थे। कांग्रेस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को टिकट दिया है, जबकि शिरोमणि अकाली दल ने पारुपकर सिंह घुम्मन को प्रत्याशी घोषित किया है।
चुनाव आयोग की तैयारी पूरी
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतदान केंद्रों की व्यवस्था, ईवीएम की तैयारी, सुरक्षा बलों की तैनाती और आचार संहिता के अनुपालन समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोग का कहना है कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।