Dallewal Health: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बिगड़ी, 103 डिग्री हुआ बुखार
गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर, 2 6 फरबरी
Dallewal Health: किसानी मांगों को लेकर खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बुधवार सुबह बिगड़ गईं है। आज बुधवार को डल्लेवाल को 103 डिग्री का बुखार हो गया है। बुखार उतारने के लिए उनके माथे पर पानी की पट्टियां रखकर इसे कम करने की कोशिश की जा रही है।
मंगलवार को डल्लेवाल की सेहत अचानक गंभीर रूप से बिगड़ गई थी। उनका ब्लड प्रेशर बेहद खतरनाक स्तर (176/107) तक बढ़ गया था, जिस पर डॉक्टरों में चिंता जाहिर की।
किसान मोर्चे पर मौजूद चिकित्सकों की टीम लगातार डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही है। डॉक्टरों के अनुसार, इतने लंबे समय से जारी भूखहड़ताल के कारण उनका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है, और ब्लड प्रेशर का इतना अधिक बढ़ना उनकी सेहत के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।
संयुक्त किसान मोर्चा के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी इस खबर के बाद चिंता बढ़ गई है। केंद्र सरकार के साथ चंडीगढ़ में बैठक में शामिल होंगे बाद जब खनौरी पहुंचे तो उनकी सिहत खराब होने लगी है। उल्लेखनीय है कि जब पहले 14 फरवरी को हुई बैठक के बाद भी डल्लेवाल की सेहत बिगड़ गई थी। अब डॉक्टर्स की टीम ने डल्लेवाल को अब्जर्वेशन में रखा हुआ है।