ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Currency News डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, शुरुआती कारोबार में 13 पैसे की गिरावट

मुंबई, 20 मई (एजेंसी) Currency News घरेलू शेयर बाजार में नरम रुख और विदेशी पूंजी की निकासी के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपये में कमजोरी दर्ज की गई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 13 पैसे गिरकर...
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

मुंबई, 20 मई (एजेंसी)

Currency News घरेलू शेयर बाजार में नरम रुख और विदेशी पूंजी की निकासी के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपये में कमजोरी दर्ज की गई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 13 पैसे गिरकर 85.55 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

Advertisement

रुपया मंगलवार को 85.47 प्रति डॉलर पर खुला था, लेकिन कुछ ही समय बाद यह फिसलकर 85.55 पर आ गया। यह सोमवार के 85.42 के बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।

इस दौरान, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 100.36 पर रहा।

घरेलू शेयर बाजार की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स 55.37 अंकों की बढ़त के साथ 82,114.79 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 10.65 अंक चढ़कर 24,956.10 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.02 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 65.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 525.95 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

Advertisement
Tags :
‘डॉलरBrent crudeCurrency NewsDollar RateFII OutflowForex marketIndian RupeeNiftySensexअंतरराष्ट्रीय बाजारएफआईआई बिकवालीडॉलर के मुकाबले रुपयाडॉलर सूचकांकब्रेंट क्रूडरुपयाविदेशी मुद्रा बाजारशेयर बाजार