Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Covid 19 virus की उत्पत्ति लैब में हुई, अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA का दावा

Covid 19 virus origin: यह आशंका चीन पर उंगली भी उठाती है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

Covid 19 virus origin: सीआईए को लगता है कि कोविड-19 महामारी के वायरस की उत्पत्ति प्रयोगशाला से हुई

वाशिंगटन, 27 जनवरी (एपी)

Advertisement

Covid 19 virus origin: अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) का मानना ​​है कि कोविड-19 महामारी के लिए जिम्मेदार वायरस की उत्पत्ति संभवतः एक लैब से हुई है।

सीआईए के एक आकलन के अनुसार, यह आशंका चीन पर उंगली भी उठाती है, हालांकि खुफिया एजेंसी को अपने निष्कर्षों पर पूर्ण विश्वास नहीं है।

यह निष्कर्ष किसी नयी खुफिया जानकारी का परिणाम नहीं है, तथा शनिवार को जारी की गई रिपोर्ट पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन और पूर्व सीआईए निदेशक विलियम बर्न्स के आदेश पर पूरी की गई है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एजेंसी का नेतृत्व करने के लिए चुने गए जॉन रैटक्लिफ के आदेश पर इस रिपोर्ट को शनिवार को सार्वजनिक किया गया।

सीआईए का सूक्ष्म निष्कर्षों के आधार पर मानना ​​है कि साक्ष्यों की समग्रता से यह पता चलता है कि कोविड-19 के लिए जिम्मेदार कोरोना वायरस की उत्पत्ति प्राकृतिक उत्पत्ति की तुलना में प्रयोगशाला में होने की अधिक आशंका है।

सीआईए के प्रमुख रैटक्लिफ ने फॉक्स न्यूज को बताया, ‘‘मुझे अपने पहले दिन ही बाइडन प्रशासन में वास्तव में हुए एक आकलन को सार्वजनिक करने का अवसर मिला। इसलिए इस पर राजनीतिक होने का आरोप नहीं लगाया जा सकता।''

उन्होंने कहा कि सीआईए ने यह आकलन किया है कि दुनिया भर में इतनी तबाही मचाने वाली इस महामारी का सबसे संभावित कारण वुहान में एक प्रयोगशाला से संबंधित घटना थी। ‘‘और इसलिए हम आगे भी इसकी जांच जारी रखेंगे।''

Advertisement
×