ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

SEBI प्रमुख के इस्तीफे और JPC की मांग पर 22 अगस्त को कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) Hindenburg Research: कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि वह भारतीय प्रतिभूति विनियम बोर्ड (सेबी) की प्रमुख माधवी बुच के इस्तीफे और ‘अदाणी महाघोटाले' की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग...
बैठक के दौरान कांग्रेस नेता। फोटो पार्टी अध्यक्ष के एक्स अकाउंट से
Advertisement

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा)

Hindenburg Research: कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि वह भारतीय प्रतिभूति विनियम बोर्ड (सेबी) की प्रमुख माधवी बुच के इस्तीफे और ‘अदाणी महाघोटाले' की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग को लेकर आगामी 22 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन करेगी।

Advertisement

पार्टी महासचिवों, राज्य प्रभारियों और प्रदेश इकाई के अध्यक्षों की बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महासचिवों, राज्य प्रभारियों और राज्य अध्यक्षों सहित कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं की एक बैठक बुलाई थी। बैठक में 56 नेताओं ने भाग लिया और उनमें से 38 ने कई बहुमूल्य सुझाव दिये। हमने अदाणी और सेबी से संबंधित घोटाले पर चर्चा की।''

वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘हमने 22 अगस्त को देशव्यापी आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है। यह प्रदर्शन दो मांगों को लेकर होगा। पहली मांग है कि सेबी प्रमुख का इस्तीफा हो और दूसरी मांग है कि अदाणी महाघोटाले की जांच के लिए जेपीसी का गठन किया जाए।'' उन्होंने कहा कि सरकार को वायनाड में हुई भूस्खलन की घटना को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जाति जनगणना को लेकर भी चर्चा की गई है तथा सरकार को इसे अविलंब कराना चाहिए।

गरीबों और मध्यम वर्ग के साथ विश्वासघात किया गया, जनता के बीच जाएंगे: खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेरोजगारी, महंगाई और ‘‘संविधान पर हमले'' को लेकर मंगलवार को केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और उस पर देश के गरीबो एवं मध्य वर्ग के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। खरगे ने यह भी कहा कि कांग्रेस प्रमुख मुद्दों को लेकर अभियान शुरू करेगी और जनता के बीच जाएगी।
कांग्रेस महासचिवों, राज्य प्रभारियों और प्रदेश इकाई के प्रमुखों के साथ बैठक के बाद खड़गे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘हमने चुनावी तैयारियों के लिए संगठनात्मक मामलों और राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एआईसीसी महासचिवों, प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की एक बैठक बुलाई। ''
उन्होंने कहा, ‘‘सेबी और अदाणी के बीच सांठगांठ के चौंकाने वाले खुलासे की गहन जांच की जरूरत है। शेयर बाजार में छोटे निवेशकों का पैसा खतरे में नहीं डाला जा सकता। मोदी सरकार को तुरंत सेबी अध्यक्ष का इस्तीफा मांगना चाहिए और इस संबंध में जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) का गठन करना चाहिए। '' कांग्रेस प्रमुख ने भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) की प्रमुख माधवी बुच के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों  की पृष्ठभूमि में यह बात कही।
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि बेलगाम बेरोजगारी और अनियंत्रित मुद्रास्फीति तथा घरेलू बचत में कमी जैसे गंभीर मुद्दों पर पार्टी ने ध्यान केंद्रित किया है । उन्होंने दावा किया कि सरकार ने गरीबों और मध्यम वर्ग के साथ विश्वासघात किया है। खरगे ने आरोप लगाया कि संविधान पर हमला लगातार जारी है।  उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘जातीय जनगणना लोगों की मांग है।''
खड़गे ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी हमारे किसानों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर अपनी लड़ाई जारी रखेगी। हमारे देशभक्त युवाओं पर थोपी गई अग्निपथ योजना को ख़त्म किया जाना चाहिए।''
उन्होंने रेल सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘‘ट्रेनों का पटरी से उतरना आम बात हो गई है, जिससे करोड़ों यात्रियों को परेशानी होती है। जलवायु संबंधी आपदाएँ और ढहता बुनियादी ढाँचा भी चिंता का कारण है।''  खड़गे ने कहा, ‘‘हम इन मुद्दों को लेकर एक राष्ट्रीय अभियान तैयार करेंगे और लोगों के पास जाएंगे।''
Advertisement
Tags :
Adani GroupHindenburg ResearchHindi NewsRahul GandhiSEBI Chiefअडाणी समूहकांग्रेसराहुल गांधीसेबी प्रमुखहिंडनबर्ग रिसर्चहिंदी समाचार