ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Congress Protest: चंडीगढ़ में NEET UG विवाद को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

चंडीगढ़, 21 जून (भाषा) Congress Protest:  कांग्रेस ने वर्ष 2024 में आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET UG 2024) में कथित अनियमितताओं को लेकर शुक्रवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया और सुप्रीम कोर्ट के किसी वर्तमान न्यायाधीश की निगरानी...
फोटो स्रोत कांग्रेस के एक्स अकाउंट से
Advertisement

चंडीगढ़, 21 जून (भाषा)

Congress Protest:  कांग्रेस ने वर्ष 2024 में आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET UG 2024) में कथित अनियमितताओं को लेकर शुक्रवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया और सुप्रीम कोर्ट के किसी वर्तमान न्यायाधीश की निगरानी में जांच कराने की मांग की।

Advertisement

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष व लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितता के खिलाफ पार्टी की राज्य इकाई के प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

परीक्षा में कथित अनियमितताओं के खिलाफ चंडीगढ़ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया। परीक्षा पांच मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 24 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

इस परीक्षा का परिणाम 14 जून को घोषित किये जाने की उम्मीद थी, लेकिन परिणाम चार जून को ही घोषित दिये गये थे क्योंकि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पहले ही पूरा हो गया था।

इस प्रतिष्ठित परीक्षा में बिहार जैसे अन्य राज्यों में प्रश्नपत्र लीक और अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। आरोपों के कारण कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए और कई हाई कोर्टों समेत सुप्रीम कोर्टमें याचिकाएं दायर की गई हैं।

सुप्रीम कोर्टने मंगलवार को कहा कि अगर नीट-यूजी 2024 परीक्षा के संचालन में यदि किसी की ओर से ‘0.001 प्रतिशत लापरवाही' भी हुई है, तो भी इससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए।

सरकारी और निजी कॉलेजों के एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट-यूजी का आयोजन देशभर में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा कराया जाता है।

Advertisement
Tags :
Amarinder Singh Raja VadingCongress performanceHindi NewsNEET controversyNEET ExamNEET UG 2024NEET UG controversyPunjab Congressअमरिंदर सिंह राजा वड़िंगकांग्रेस का प्रदर्शननीट परीक्षानीट यूजी 2024नीट यूजी विवादनीट विवादपंजाब कांग्रेसहिंदी समाचार