सेना के बजाय आतंकवादियों का समर्थन कर रही कांग्रेस : मोदी
मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने वाले हमारे सशस्त्र बलों का समर्थन करने के बजाय कांग्रेस घुसपैठियों और राष्ट्र-विरोधी ताकतों को बचाने में लगी रही।' मोदी ने कहा कि मां कामाख्या के आशीर्वाद से ही ऑपरेशन सिंदूर सफल हुआ है और इस पावन भूमि पर आकर उन्हें गौरव महसूस हो रहा है।
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार रात उन्हें एक वीडियो दिखाया था, जिसमें कांग्रेस के एक पूर्व अध्यक्ष यह कहते हुए दिखाई दे रहे थे कि ‘भाजपा गायकों और नर्तकों का सम्मान कर रही है'। मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी 2019 में भाजपा द्वारा भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिए जाने के बाद की गयी थी। प्रधानमंत्री ने दावा किया, ‘1962 में चीन के आक्रमण के दौरान जवाहरलाल नेहरू द्वारा असम के लोगों को दिए गए घाव अब तक भरे नहीं हैं और भूपेन हजारिका का यह अपमान घाव पर नमक छिड़कने जैसा है।’
कार्यक्रम के दौरान मोदी ने मंगलदोई में 6300 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने एक नर्सिंग कॉलेज और एक जीएनएम स्कूल के साथ-साथ दरांग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की भी आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने असम में गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ में 5000 करोड़ रुपये की लागत वाले बांस आधारित इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन भी किया।