बघेल के घर ED की रेड को कांग्रेस ने बताया षड्यंत्र, कहा- यह गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास
चंडीगढ़, 10 मार्च (ट्रिन्यू)
Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार सुबह छापा मारा। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
भूपेश बघेल के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, "सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत ने खारिज कर दिया तो आज ED के मेहमानों ने उनके भिलाई निवास पर प्रवेश किया है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।"
पवन खेड़ा ने कहा- 'हेडलाइन बदलने की कोशिश'
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, "आज जब संसद का सत्र शुरू हो रहा है, चारों तरफ़ से घिरी हुई भाजपा ने हेडलाइन बदलने के लिए यह कार्रवाई की है। देश का ध्यान गिरती अर्थव्यवस्था, वोटर्स लिस्ट फ्रॉड और अन्य गंभीर मुद्दों से भटकाने के लिए यह कदम उठाया गया है, लेकिन भाजपा को समझ लेना चाहिए कि वह न कांग्रेस को रोक पाएगी और न ही हमारे नेताओं को।"
सांसद कुमारी सैलजा ने बताया ‘राजनीतिक दबाव’
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने भी इस कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा, "यह सब राजनीति से प्रेरित है। सरकार अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर ED और अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन कांग्रेस इन दबावों से झुकने वाली नहीं है।"
यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस नेताओं के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई हुई है। इससे पहले भी कई राज्यों में कांग्रेस नेताओं पर ईडी और अन्य एजेंसियों की जांच चल रही है, जिसे विपक्ष ‘राजनीतिक हथियार’ करार देता रहा है।