Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किसान नेताओं से मिले सीएम नायब, 13 मांगों पर चर्चा

डल्लेवाल का अनशन खत्म कराने के लिए मध्यस्थता का दिया भरोसा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 30 दिसंबर (ट्रिन्यू)

पंजाब में बंद के बीच सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं के साथ अपने आवास पर बैठक की और जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन खत्म कराने के लिए मध्यस्थता करने का भरोसा दिलाया। किसान प्रतिनिधियों का नेतृत्व भाकियू (चढ़ूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को 13 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। करीब दो घंटे चली बैठक के दौरान सभी मांगों पर सकारात्मक चर्चा की गयी।

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किसान प्रतिनिधियों से कहा कि राज्य सरकार सभी फसलें एमएसपी पर खरीदने की अधिसूचना जारी कर चुकी है, जो स्वयं में गारंटी है। इस पर किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि कोई भी फसल एमएसपी से कम पर न बिके, इसके लिए कानून बनाया जाना जरूरी है।

चढ़ूनी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि विपणन (बाजार) पर राष्ट्रीय नीति ढांचा मसौदा प्राइवेट मंडियों को लेकर तैयार किया गया है, हरियाणा के किसान इसके हक में नहीं हैं। इस प्रस्ताव को रद्द कराने की मांग पर मुख्यमंत्री ने किसान नेताओं को 10 जनवरी तक लिखित में सुझाव देने को कहा। आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, मनरेगा को खेती से जोड़ने, गन्ने का भाव 450 रुपये प्रति क्विंटल करने, सहकारी समितियों में नये खाते व लोन लिमिट बढ़ाने और उत्तराखंड की इकबालपुर शुगर मिल से बकाया 34 करोड़ रुपये ब्याज सहित दिलवाने सहित कई मांगों पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

मैं किसान परिवार से आता हूं और खेत में खुद हल चलाया है। किसान भाइयों की समस्याओं को समझता हूं और संवाद द्वारा समाधान का प्रयास करता हूं। विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं के साथ किसान हित के कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। कई सुझाव भी आए, जिन पर हम कार्य करेंगे। कृषि का विकास हो और किसान समृद्ध बनें, इसके लिए किसान संगठनों के साथ बातचीत के बाद हम नीतियां बना रहे हैं।

- नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री, हरियाणा

विभिन्न किसान प्रतिनिधियों की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात हुई। उन्हें मांग पत्र सौंपा गया। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन खत्म कराने का अनुरोध हमने मुख्यमंत्री से किया। सभी विषयों पर सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई।  गुरनाम सिंह चढ़ूनी, अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन

 

Advertisement
×