ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Cloud burst in J&K: जम्मू-कश्मीर में बादल फटा, श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद

श्रीनगर, चार अगस्त (भाषा) Cloud burst in J&K: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बादल फटने से एक सड़क क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद हो गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। यातायात नियंत्रण...
वीडियो ग्रैब
Advertisement

श्रीनगर, चार अगस्त (भाषा)

Cloud burst in J&K: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बादल फटने से एक सड़क क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद हो गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

यातायात नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘गांदरबल जिले के कचेरवन में सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण श्रीनगर-लेह मार्ग पर यातायात अगले आदेश तक रोक दिया गया है।''

उन्होंने बताया कि आधी रात को बादल फटने के कारण अचानक आई बाढ़ से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बादल फटने से आई बाढ़ के कारण कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

अधिकारी के मुताबिक, जरूरतमंद लोगों को सहायता मुहैया कराने के लिए प्राधिकारी मौके पर मौजूद हैं। राजमार्ग बंद होने के कारण कश्मीर घाटी का संपर्क लद्दाख से कट गया है और अमरनाथ यात्रा के लिए बालटाल आधार शिविर तक संपर्क सुविधा भी बाधित हो गई है।

Advertisement
Tags :
Cloud burstGanderbal cloud burstHindi NewsJammu Kashmir cloud burstJammu-Kashmirगांदरबल बादल फटाजम्मू कश्मीर बादल फटाजम्मू-कश्मीरबादल फटाहिंदी समाचार