ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

CJI का कड़ा संदेश: न्यायपालिका में भ्रष्टाचार पर तुरंत और पारदर्शी कार्रवाई आवश्यक

सत्यप्रकाश/ट्रिन्यू नयी दिल्ली, 4 जून इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास से बेहिसाब नकदी बरामद होने के बाद उनकी बर्खास्तगी की प्रक्रिया जारी है। इस गंभीर मामले को लेकर भारत के चीफ जस्टिस (CJI) बीआर गवई ने न्यायपालिका...
भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवाई। फोटो: पीटीआई फाइल
Advertisement

सत्यप्रकाश/ट्रिन्यू

नयी दिल्ली, 4 जून

Advertisement

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास से बेहिसाब नकदी बरामद होने के बाद उनकी बर्खास्तगी की प्रक्रिया जारी है। इस गंभीर मामले को लेकर भारत के चीफ जस्टिस (CJI) बीआर गवई ने न्यायपालिका में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार और कदाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता का संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि न्यायाधीशों के दुराचार के मामलों में 'तेजी से, निर्णायक और पारदर्शी' कार्रवाई करना न केवल जरूरी है, बल्कि इससे ही न्यायपालिका की साख और जनता का विश्वास बहाल हो सकता है।

मंगलवार को ब्रिटेन की सर्वोच्च अदालत में 'न्यायिक वैधता और जनता के विश्वास को बनाए रखना' विषय पर आयोजित एक गोलमेज चर्चा में चीफ जस्टिस गवई ने स्पष्ट किया कि कोई भी सिस्टम, चाहे वह कितना भी मजबूत क्यों न हो, पेशेवर कदाचार की घटनाओं से अछूता नहीं रहता। दुर्भाग्यवश, भारत की न्यायपालिका में भी भ्रष्टाचार और अनुचित आचरण के मामले सामने आए हैं, जो जनता के विश्वास को झकझोर देते हैं।

उन्होंने कहा कि हालांकि, ये भरोसे को पुनः स्थापित करने का समय है, और यह तभी संभव है जब इन घटनाओं के खिलाफ तत्काल, प्रभावी और पारदर्शी कदम उठाए जाएं। भारत में जब भी ऐसे मामलों का पता चला है, सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत कार्रवाई कर उचित संदेश दिया है।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ जांच समिति की रिपोर्ट में उन्हें दोषी पाया गया है। मार्च 14 को दिल्ली में उनके सरकारी आवास पर लगी आग के दौरान जांच में भारी नकदी बरामद हुई थी। उस समय वे दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश थे। तीन सदस्यीय जांच समिति ने 3 मई को अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी, जिसमें जस्टिस वर्मा की स्पष्ट गलती पाई गई।

तीन सदस्यीय कमेटी ने दी थी रिपोर्ट

तीन सदस्यीय समिति में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जीएस संधावालिया और कर्नाटक हाईकोर्ट की जस्टिस अनु शिवरामन शामिल थीं। समिति ने रिपोर्ट में बताया कि न्यायमूर्ति वर्मा के आवास से मिली नकदी की बरामदगी के ठोस सबूत हैं।

इसके बाद तत्कालीन चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने केंद्र सरकार को वर्मा की बर्खास्तगी की सिफारिश की। 28 मार्च को उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया, जहां उन्हें फिलहाल कोई न्यायिक कार्य नहीं दिया गया है।

CJI गवई ने न्यायपालिका की गरिमा और सार्वजनिक विश्वास की रक्षा के लिए ऐसे मामलों में सख्त रवैया अपनाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका को अपने दोषियों को कठोर कार्रवाई के माध्यम से जवाबदेह बनाना होगा ताकि न्यायिक प्रणाली में पारदर्शिता और नैतिकता बनी रहे।

 

 

 

Advertisement
Tags :
Allahabad High Courtjudge misconductjudicial accountabilityJudicial corruption Indiajudicial transparencyjudiciary reformsJustice Yashwant Varma caseSupreme Court Indiaइलाहाबाद हाईकोर्टजजों का कदाचारजस्टिस यशवंत वर्मान्यायपालिका भ्रष्टाचारन्यायिक जवाबदेहीन्यायिक पारदर्शितान्यायिक सुधारChief Justice Indiaमुख्य न्यायाधीश भारतसुप्रीम कोर्ट भारत