चीनी विदेश मंत्री वांग यी सोमवार से दो दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ सीमा वार्ता करेंगे। वांग की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए निर्धारित चीन यात्रा से कुछ दिन पहले हो रही है। चीनी विदेश मंत्री मुख्य रूप से सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों (एसआर) की अगली दौर की वार्ता के लिए भारत आ रहे हैं। वांग और डोभाल सीमा वार्ता के लिए नामित विशेष प्रतिनिधि हैं।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अजीत डोभाल के निमंत्रण पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीनी विदेश मंत्री वांग यी 18 और 19 अगस्त को भारत की यात्रा करेंगे। बयान में कहा गया, ‘अपनी यात्रा के दौरान, वांग भारत के एनएसए डोभाल के साथ भारत-चीन सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों (एसआर) की 24वें दौर की वार्ता करेंगे।’ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी अपने चीनी समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
विदेश सचिव मिसरी आज पहुंचेंगे नेपाल
काठमांडू (एजेंसी) : भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी कनेक्टिविटी, विकास सहयोग और आपसी हित के अन्य मामलों पर चर्चा करने के लिए नेपाल की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रविवार को काठमांडू पहुंचेंगे। मिसरी अपने नेपाली समकक्ष अमृत बहादुर राय के निमंत्रण पर नेपाल की यात्रा पर कर रहे हैं। वे नेपाल में उच्च-स्तरीय लोगों से मुलाकात करेंगे।