ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

China hacking campaign: व्हाइट हाउस का दावा- आठ दूरसंचार कंपनियां व कई देश चीन के हैकिंग अभियान से प्रभावित

उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ऐनी न्यूबर्गर ने व्यापक चीनी ‘हैकिंग' अभियान के बारे में नए विवरण पेश किए
सांकेतिक फाइल फोटो
Advertisement

वाशिंगटन, 5 दिसंबर (एपी)

China hacking campaign: कम से कम आठ अमेरिकी दूरसंचार कंपनियां और कई देश चीन के ‘हैकिंग' अभियान से प्रभावित हुए हैं। व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ऐनी न्यूबर्गर ने व्यापक चीनी ‘हैकिंग' अभियान के बारे में नए विवरण पेश किए। विवरण के अनुसार, चीन के इस ‘हैकिंग' अभियान के कारण बीजिंग में अधिकारियों को अज्ञात संख्या में अमेरिकियों के निजी संदेशों और फोन पर होने वाली बातचीत तक पहुंच प्राप्त हुई थी।

न्यूबर्गर ने ‘हैकिंग' के इस मामले का खुलासा संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) और साइबर सुरक्षा एवं अवसंरचना सुरक्षा एजेंसी द्वारा ‘हैकिंग' और उससे जुड़े लोगों को जड़ से उखाड़ने तथा भविष्य में इसी प्रकार की साइबर जासूसी को रोकने के लिए दिशानिर्देश जारी करने के एक दिन बाद किया। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने आगाह किया कि प्रभावित दूरसंचार कंपनियों और देशों की संख्या अभी बढ़ सकती है।

Advertisement
Tags :
China hacking campaignChinese hackersHindi NewsUS China RelationsWhite Houseअमेरिका चीन संबंधचीन हैकिंग अभियानचीनी हैकर्सव्हाइट हाउसहिंदी समाचार