ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

China Floods बीजिंग और आसपास के क्षेत्रों में 34 लोगों की मौत, 80 हज़ार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

चीन की राजधानी बीजिंग और उसके आसपास के क्षेत्रों में मूसलधार बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा दी है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वर्षाजनित घटनाओं में अब तक कम से कम 34 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 80,000...
चीन के बीजिंग के हुआइरौ ज़िले में भारी बारिश के बाद बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल के पास से चलते लोग। रॉयटर्स
Advertisement

चीन की राजधानी बीजिंग और उसके आसपास के क्षेत्रों में मूसलधार बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा दी है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वर्षाजनित घटनाओं में अब तक कम से कम 34 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 80,000 से अधिक लोगों को आपात राहत अभियान के तहत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

सबसे ज्यादा नुकसान मियुन और यानकिंग जिलों में

सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के मुताबिक, सोमवार आधी रात तक मियुन जिले में 28 और यानकिंग में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बीजिंग के ये इलाके लगातार बारिश के कारण जलमग्न हो चुके हैं। मियुन के करीब 17,000 लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं और उन्हें सुरक्षित शिविरों में शिफ्ट किया गया है।

Advertisement

भूस्खलन में चार की मौत, आठ लापता

इसके अलावा पड़ोसी हेबेई प्रांत के लुआनपिंग काउंटी में एक भयानक भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि आठ अन्य अब भी लापता हैं। यह हादसा एक ग्रामीण इलाके में हुआ जहां संपर्क व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि वह अब तक अपने परिजनों से संपर्क नहीं कर सका है।

जलाशय से छोड़ा गया पानी, खतरे के स्तर पर

चीन के जल संसाधन मंत्रालय के अनुसार, बीजिंग के मियुन जिले में बने जलाशय का जलस्तर 1959 में निर्माण के बाद पहली बार इतने ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है, जिसके चलते अधिकारियों को उससे पानी छोड़ना पड़ा है। इससे आस-पास के इलाकों में बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है।

संचार व्यवस्था ठप, राहत कार्यों में चुनौती

बारिश और बाढ़ की वजह से संचार नेटवर्क ठप हो गया है, जिससे स्थानीय प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में बिजली और जलापूर्ति भी बाधित है।

 

Advertisement
Tags :
‘बाढ़Beijing rain disasterChina floodslandslidemonsoon emergencyचीनप्राकृतिक आपदाबारिशबीजिंग

Related News