मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आस्ट्रेलिया में 16 से कम उम्र के बच्चे नहीं चला पाएंगे Social Media, विधेयक पारित

Social media banned: प्रतिनिधि सभा में सभी प्रमुख दलों ने उस विधेयक का समर्थन किया
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

मेलबर्न, 27 नवंबर (एपी)

Social media banned: ऑस्ट्रेलिया की प्रतिनिधि सभा (House of Representatives) ने 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया (Social Media) के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के प्रावधान वाला एक विधेयक बुधवार को पारित कर दिया और विश्व के इस पहले कानून को अंतिम रूप देने का काम सीनेट (Senate) पर छोड़ दिया गया है।

Advertisement

सभी प्रमुख दलों ने उस विधेयक का समर्थन किया है, जो टिकटॉक (TikTok), फेसबुक (Facebook), स्नैपचैट (Snapchat), रेडिट (Reddit), एक्स (X) और इंस्टाग्राम (Instagram) जैसे सोशल मीडिया मंचों पर छोटे बच्चों को खाते रखने से रोकने में प्रणालीगत विफलता के लिए 5 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (Australian Dollar) तक के जुर्माने का प्रावधान करता है।

विधेयक के पक्ष में 102 मत मिले, जबकि इसके विपक्ष में 13 मत मिले। अगर यह विधेयक इस सप्ताह कानून बन जाता है, तो सोशल मीडिया मंचों पर नियमों के उल्लंघन किए जाने की स्थिति में दंड का प्रावधान शुरू करने से पहले उन्हें आयु प्रतिबंधों को लागू करने के तरीके पर काम करने को लेकर एक वर्ष का समय मिलेगा।

विपक्षी सांसद डैन तेहान (Dan Tehan) ने संसद को बताया कि सरकार सीनेट में संशोधनों को स्वीकार करने के लिए सहमत हो गई है। संचार मंत्री (Communications Minister) मिशेल रोलैंड (Michelle Rowland) ने कहा कि सीनेट बुधवार को विधेयक पर बहस करेगी। प्रमुख दलों के समर्थन से यह लगभग सुनिश्चित हो गया है कि विधेयक सीनेट में पारित हो जाएगा, जहां किसी भी पार्टी के पास बहुमत नहीं है।

मंगलवार और बुधवार को बहस के दौरान उन सांसदों ने इस विधेयक की सबसे अधिक आलोचना की, जो न तो सरकार से जुड़े थे और न ही विपक्ष से।

Advertisement
Tags :
‘एक्स’australia social mediaFacebookHindi NewsintragramSocial Mediasocial media and childrensocial media bannedXआस्ट्रेलिया सोशल मीडियाइंट्राग्रामफेसबुकसोशल मीडियासोशल मीडिया और बच्चेसोशल मीडिया प्रतिबंधितहिंदी समाचार