ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

चीफ इंजीनियर Vigilance टीम को देख खिड़की से फेंक रहा था 500 के नोट, 2 करोड़ की नकदी बरामद

भुवनेश्वर/चंडीगढ़. 30 मई (एजेंसी/ट्रिन्यू) Odisha News:  ओडिशा में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत शुक्रवार को राज्य सतर्कता विभाग (Vigilance) ने ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता बैकुंठ नाथ सारंगी के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान सारंगी के भुवनेश्वर...
मुख्य अभियंता के घर से बरामद कैश। फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @OdishaVigilance
Advertisement

भुवनेश्वर/चंडीगढ़. 30 मई (एजेंसी/ट्रिन्यू)

Odisha News:  ओडिशा में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत शुक्रवार को राज्य सतर्कता विभाग (Vigilance) ने ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता बैकुंठ नाथ सारंगी के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान सारंगी के भुवनेश्वर स्थित फ्लैट और अंगुल में स्थित आवास सहित सात ठिकानों से लगभग 2.1 करोड़ नकद बरामद किए गए।

Advertisement

सबसे चौंकाने वाला दृश्य तब सामने आया जब विजिलेंस टीम की मौजूदगी देखकर सारंगी ने घबराकर 500 के नोटों के बंडल खिड़की से बाहर फेंकने शुरू कर दिए। गवाहों की मौजूदगी में टीम ने जमीन पर गिरे बंडलों को जब्त किया।

विजिलेंस विभाग ने बताया कि यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई। प्रारंभिक जांच में सारंगी की घोषित आय और जब्त संपत्ति के बीच गंभीर विसंगति पाई गई है। छापेमारी के दौरान नकदी के अलावा महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कीमती आभूषण, जमीन-फ्लैट के दस्तावेज़, और कई बैंक खातों की जानकारी भी मिली है।

इस ऑपरेशन में भुवनेश्वर, कटक, पुरी और बालासोर में फैले ठिकानों पर तलाशी ली गई। कार्रवाई के लिए 7 टीमें और करीब 50 से ज्यादा अधिकारी, जिनमें 8 डीएसपी और 12 निरीक्षक भी शामिल थे, तैनात किए गए।

फिलहाल सारंगी को हिरासत में नहीं लिया गया है, लेकिन प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है। सतर्कता विभाग अब यह जांच कर रहा है कि नकदी और संपत्तियां कैसे और कहां से जुटाई गईं।

Advertisement
Tags :
Hindi Newsodisha chief engineerOdisha newsodisha vigilanceओडिसा चीफ इंजीनियरओडिसा विजिलेंसओडिसा समाचारहिंदी समाचार