Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Charlie Kirk Murder Case: किर्क की हत्या के आरोपी के खिलाफ अदालत में आरोप तय, पोप ने जतायी संवेदना

Charlie Kirk Murder Case: यूटा वैली यूनिवर्सिटी परिसर में पिछले सप्ताह हुए एक कार्यक्रम के दौरान रूढ़िवादी कार्यकर्ता चार्ली किर्क की हत्या के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति पर अदालत में सात आरोप तय किए गए हैं। अभियोजकों ने मंगलवार को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चार्ली किर्क की फाइल फोटो। रॉयटर्स
Advertisement

Charlie Kirk Murder Case: यूटा वैली यूनिवर्सिटी परिसर में पिछले सप्ताह हुए एक कार्यक्रम के दौरान रूढ़िवादी कार्यकर्ता चार्ली किर्क की हत्या के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति पर अदालत में सात आरोप तय किए गए हैं। अभियोजकों ने मंगलवार को 22 वर्षीय आरोपी टायलर रॉबिन्सन के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया।

न्यायाधीश ने आरोप पढ़े और कहा कि आरोपी के लिए एक वकील नियुक्त किया जाएगा। रॉबिन्सन के परिवार ने गिरफ्तारी के बाद से कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है।

Advertisement

रॉबिन्सन पर जानबूझकर किर्क की हत्या करने का आरोप है। दोषी पाए जाने पर उसे मृत्युदंड, आजीवन कारावास, बिना पैरोल के आजीवन कारावास या कम से कम 25 साल की सजा हो सकती है। सजा और भी बढ़ायी जा सकती है क्योंकि उसने कथित तौर पर किर्क को उनके राजनीतिक विचारों के कारण निशाना बनाया और घटना बच्चों की मौजूदगी में हुई।

रॉबिन्सन पर घातक हथियार से गोली चलाने का भी आरोप है। साथ ही उस पर न्याय में बाधा डालने और सबूतों से छेड़छाड़ करने के भी आरोप लगाए गए हैं। किर्क की 10 सितंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। वह गैर-लाभकारी राजनीतिक संगठन ‘टर्निंग पॉइंट यूएसए' के सह-संस्थापक थे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी थे।

गोलीबारी के समय किर्क यूटा वैली विश्वविद्यालय में ‘टर्निंग पॉइंट' द्वारा आयोजित एक परिचर्चा को संबोधित कर रहे थे। उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ घंटों बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। इस बीच, पोप लियो 14वें ने वेटिकन सिटी में नए अमेरिकी राजदूत से मुलाकात के दौरान कहा कि वह यूटा में पिछले सप्ताह मारे गए रूढ़िवादी कार्यकर्ता किर्क, उनकी पत्नी और बच्चों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

वेटिकन के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता मत्तेओ ब्रूनी ने ‘वेटिकन न्यूज़' में प्रकाशित टिप्पणी में कहा कि पोप ने राजनीतिक हिंसा पर चिंता व्यक्त की और इस बात पर जोर दिया कि ऐसी बयानबाज़ी और अवसरवादी रवैया नहीं अपनाना चाहिए, जो संवाद के बजाय समाज में ध्रुवीकरण को बढ़ावा देता है। पोप ने यह टिप्पणी शनिवार को उस समय की जब उन्हें अमेरिकी राजदूत ब्रायन बर्च ने अपना परिचय पत्र सौंपा। यह प्रोटोकॉल भेंट दोनों के बीच पहली मुलाक़ात थी।

Advertisement
×