अनियमितताएं बरतने पर चरखी दादरी का जयहिंद अस्पताल सील, दो अफसर निलंबित
चरखी दादरी, 15 जून (ट्रिब्यून) Jaihind Hospital Seal: अनियमितताएं बरतने पर लोहारू रोड स्थित निजी जयहिंद अस्पताल को सील कर दिया गया है। मामले में तत्कालीन सीएमओ व डिप्टी सीएमओ को भी निलंबित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम...
चरखी दादरी, 15 जून (ट्रिब्यून)
Jaihind Hospital Seal: अनियमितताएं बरतने पर लोहारू रोड स्थित निजी जयहिंद अस्पताल को सील कर दिया गया है। मामले में तत्कालीन सीएमओ व डिप्टी सीएमओ को भी निलंबित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीती रात यह कार्रवाई की।
अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ अनियमितताओं बरतने की शिकायत आ रही थी। इस पर स्वास्थ्य महानिदेशक ने विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। विभाग ने इसके लिए दो टीमें बनाईं।
दोनों टीमों ने एक साथ जयहिंद अस्पताल में छापामारी की कार्रवाई शुरू की। अस्पताल में उस समय 18 मरीज भर्ती थे, जिन्हें एंबुलेंस के जरिये अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया।