उत्तराखंड में चारधाम यात्रा ने फिर पकड़ी रफ्तार
उत्तराखंड में मानसून के दौरान आपदाओं के कारण बार-बार बाधित हुई चारधाम यात्रा बर्फबारी और लगातार खराब मौसम के बावजूद अब फिर से रफ्तार पकड़ चुकी है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, केदारनाथ यात्रा के संबंध में बुधवार को एक नया...
उत्तराखंड में मानसून के दौरान आपदाओं के कारण बार-बार बाधित हुई चारधाम यात्रा बर्फबारी और लगातार खराब मौसम के बावजूद अब फिर से रफ्तार पकड़ चुकी है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, केदारनाथ यात्रा के संबंध में बुधवार को एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ, जब वहां इस साल दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 16.56 लाख से अधिक हो गई, जबकि मंदिर के कपाट बंद होने में अभी 14 दिन बाकी हैं।
आंकड़ों के अनुसार, पिछला रिकॉर्ड 2024 में बना था, जब 16.52 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन के लिए केदारनाथ मंदिर पहुंचे थे। बुधवार को शाम सात बजे तक एक ही दिन में लगभग 19,731 तीर्थयात्रियों ने चारों धाम (बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री) और हेमकुंड साहिब के दर्शन किए। केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्तूबर को, जबकि गंगोत्री धाम के कपाट दीवाली के अगले दिन 22 अक्तूबर को और बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को बंद होंगे। इसी के साथ इस साल की चारधाम यात्रा समाप्त हो जाएगी।