ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

चंद्रबाबू नायडू ने अटकलों पर लगाया विराम, बोले- NDA की बैठक में हिस्सा लेने जा रहा

अमरावती, पांच जून (भाषा) New Government Formation: तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में है और वह आज दिन में नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय...
पत्रकारों से बातचीत करते एन चंद्रबाबू नायडू। पीटीआई फोटो
Advertisement

अमरावती, पांच जून (भाषा)

New Government Formation: तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में है और वह आज दिन में नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA की बैठक में भाग लेंगे।

Advertisement

एनडीए की घटक जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण भी राष्ट्रीय राजधानी में राजग की बैठक में भाग लेंगे। यह बैठक आंध्र प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनावों में गठबंधन (एनडीए) के विजयी होने के एक दिन बाद हो रही है।

नायडू से जब उनकी दिल्ली यात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम एनडीए में हैं। मैं एनडीए की बैठक के लिए जा रहा हूं। समय के साथ अगर कुछ होगा तो हम आपको बताएंगे।"

जनसेना सूत्रों ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि कल्याण भी राजग की बैठक में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत एनडीए के वरिष्ठ नेता बुधवार को नई दिल्ली में बैठक कर रहे हैं जिसमें लोकसभा चुनाव के नतीजों का जायजा लिया जाएगा और सरकार गठन के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी।

आंध्र प्रदेश से क्रमश: 16 और दो लोकसभा सीटें जीतने वाली टीडीपी और जनसेना केंद्र में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी। भाजपा ने राज्य में दो सीट जीती हैं। नायडू ने कहा कि पिछले पांच सालों में आंध्र प्रदेश को बहुत नुकसान हुआ है और उन्हें इसे ठीक करना है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच वर्षों में बहुत अधिक नुकसान हुआ है, और राज्य में व्यवस्थाएं नष्ट हो गई हैं एवं अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई भी व्यक्ति स्थायी नहीं है और इसमें उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। उन्होंने कहा, "देश स्थायी है, लोकतंत्र स्थायी है, राजनीतिक दल स्थायी हैं, लेकिन सत्ता स्थायी नहीं है।"

Advertisement
Tags :
Chandrababu NaiduHindi NewsIndiaN Chandrababu NaiduNarendra ModiNational PoliticsNDANew GovernmentRahul Gandhiइंडियाएन चंद्रबाबू नायडूएनडीएचंद्रबाबू नायडूनई सरकारनरेंद्र मोदीराष्ट्रीय राजनीतिराहुल गांधीहिंदी समाचार