ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Chandigarh News: सेक्टर-26 में डेयोरा क्लब के पास दो धमाके, जांच टीमें पहुंची

ये धमाके बम से हुए हैं या किसी अन्य विस्फोटक सामग्री से, यह अभी स्पष्ट नहीं
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 नवंबर (हप्र)

Chandigarh News: चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित डेयोरा क्लब के पास मंगलवार सुबह हुए दो जोरदार धमाकों से इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फोरेंसिक विशेषज्ञ और अन्य जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं और जांच शुरू कर दी।

Advertisement

चश्मदीदों के अनुसार, सुबह बाइक पर सवार दो युवक क्लब के बाहर आए और धमाके करके मौके से फरार हो गए। ये धमाके बम से हुए हैं या किसी अन्य विस्फोटक सामग्री से, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

घटनास्थल के पास स्थित सब्जी मंडी और स्कूल के कारण यह इलाका काफी व्यस्त रहता है। धमाकों के बाद लोग सहम गए और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल के पास इकट्ठा हो गए।

पुलिस ने तुरंत इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक टीमें भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। प्रारंभिक जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विस्फोट किस प्रकार का था और इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है।

घटना के बाद स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है। क्षेत्र में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Advertisement
Tags :
Chandigarh DhamakaChandigarh NewsDeyora ClubHindi NewsRapper BadshahSylvi Clubचंडीगढ़ धमाकाचंडीगढ़ समाचारडेयोरा क्लबरैपर बादशाहसिल्वी क्लबहिंदी समाचार