Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Celebrities Controversy 2024: वर्ष 2024 में सोशल मीडिया पर छाए रहे इन सेलिब्रिटीज के विवाद, पढ़ें क्या हुई कंट्रोवर्सी

Celebrities Controversy 2024
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मुंबई, 31 दिसंबर (आईएएनएस)

Celebrities Controversy 2024: 2024 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई बड़ी हस्तियों के बीच तीखे विवाद देखने को मिले। इन विवादों ने जहां फैंस को चौंकाया, वहीं इंडस्ट्री के भीतर कई चर्चाएं भी छेड़ीं। आइए, नजर डालते हैं सेलिब्रिटीज के इस साल के सबसे बड़े सोशल मीडिया विवादों पर :

Advertisement

दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों का वाद-विवाद (Diljit Dosanjh and AP Dhillon Feud)

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज, दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब दिलजीत ने एक कॉन्सर्ट में एपी ढिल्लों और करण औजला की तारीफ करते हुए पंजाबी कलाकारों में एकता की बात की। इसके जवाब में एपी ढिल्लों ने दावा किया कि दिलजीत ने उन्हें ब्लॉक कर दिया था, जिससे फैंस हैरान रह गए।

अनुपम खेर बनाम हंसल मेहता (Anupam Kher vs Hansal Mehta)

2019 की फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर (The Accidental Prime Minister) को लेकर अनुपम खेर (Anupam Kher) और निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) के बीच बहस छिड़ गई। हंसल ने एक ट्वीट का समर्थन किया, जिसमें फिल्म को "सबसे खराब फिल्मों में से एक" कहा गया था। इस पर अनुपम ने हंसल को "दोहरे मापदंड" अपनाने का आरोप लगाते हुए तीखा जवाब दिया।

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी का व्यक्तिगत विवाद (Prince Narula and Yuvika Chaudhary)

प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) का व्यक्तिगत झगड़ा सुर्खियों में रहा। बेटी एकलीन (Ekleen) के जन्म के बाद दोनों के अलग होने की खबरें सामने आईं। प्रिंस ने एक व्लॉग में आरोप लगाया कि युविका ने उन्हें डिलीवरी की तारीख के बारे में नहीं बताया। इसके बाद युविका ने इंस्टाग्राम पर एक गूढ़ पोस्ट शेयर की, जिससे अफवाहों को और हवा मिली।

दिव्या खोसला और करण जौहर का झगड़ा (Divya Khosla vs Karan Johar)

दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ने करण जौहर (Karan Johar) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पर बॉक्स ऑफिस नंबरों में हेरफेर करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी दावा किया कि आलिया की फिल्म जिगरा (Jigra) उनकी फिल्म सावी (Savi) की कॉपी है। करण ने इन आरोपों का जवाब गूढ़ पोस्ट के जरिए दिया।

अर्शद वारसी बनाम प्रभास (Arshad Warsi vs Prabhas)

बाहुबली स्टार प्रभास (Prabhas) और बॉलीवुड अभिनेता अर्शद वारसी (Arshad Warsi) के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ी। अर्शद ने कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD)  में प्रभास के लुक को "जोकर" कह दिया, जिसके बाद दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से नानी और सुधीर बाबू जैसे सितारे प्रभास के समर्थन में आए।

बादशाह और हनी सिंह का विवाद (Badshah vs Honey Singh)

हनी सिंह (Honey Singh) और बादशाह (Badshah) के बीच दशकों पुराना विवाद इस साल फिर से सुर्खियों में आया। हनी सिंह ने बादशाह पर उनके स्वास्थ्य को लेकर मजाक उड़ाने का आरोप लगाया और उन्हें "दोगला" (Hypocrite) कहकर संबोधित किया। हनी ने यह भी खुलासा किया कि बाइपोलर डिसऑर्डर के कारण वह संगीत से दूर रहे।

नयनतारा और धनुष का कानूनी विवाद (Nayanthara vs Dhanush Legal Dispute)

दक्षिण भारतीय सितारे नयनतारा (Nayanthara) और धनुष (Dhanush) का विवाद तब शुरू हुआ जब नयनतारा ने अपनी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में नानुम राउडी धान का तीन-सेकंड का एक क्लिप शामिल किया। धनुष ने इसे "अनधिकृत उपयोग" (Unauthorized Use) करार देते हुए 10 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा।

Advertisement
×