ढाई घंटे में टूटा सीजफायर ! इस्राइल ने कहा- मिसाइल हमला हुआ, ईरान का इनकार
बीरबेशा (इस्राइल), 24 जून (एपी) इस्राइल ने कहा है कि मंगलवार को संघर्ष विराम शुरू होने के ढाई घंटे बाद ईरान ने मिसाइल हमले किए। हमलों के कारण पूरे उत्तर इस्राइल में सायरन की आवाज सुनी गई। वहीं, ईरान की...
बीरबेशा (इस्राइल), 24 जून (एपी)
इस्राइल ने कहा है कि मंगलवार को संघर्ष विराम शुरू होने के ढाई घंटे बाद ईरान ने मिसाइल हमले किए। हमलों के कारण पूरे उत्तर इस्राइल में सायरन की आवाज सुनी गई। वहीं, ईरान की सेना ने इस बात से इनकार किया कि उसने युद्ध विराम शुरू होने के कुछ घंटों बाद इस्राइल पर मिसाइलें दागीं। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के हवाले से जानकारी दी, जिन्होंने हमला करने से इनकार किया है।
यह घटनाक्रम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित संघर्ष विराम प्रस्ताव को इस्राइल और ईरान द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद हुआ।
ट्रंप ने इस्राइल और ईरान के बीच 12 दिन से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया था, जिसे दोनों देशों ने स्वीकार कर लिया था। ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को खत्म करने के इरादे से इस्राइल के हमले और उसके तीन परमाणु केंद्रों पर अमेरिका के हमले के बाद ईरान ने सोमवार रात कतर में अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर जवाबी मिसाइल हमले किए थे।

